महाकुंभ में संगम के लिए कहां से मिल रही है बोट, ये है सबसे आसान रूट
Mahakumbh 2025: अगर आप आने वाले दिनों में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां बोट सुविधा का भी आनंद उठा सकते हैं. यह बोट आपको सीधे संगम तक ले जाएगी.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला चल रहा है. हर दिन देश-विदेश के श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां ऐसी भीड़ उमड़ रही है कि पैर रखने की भी जगह नहीं है. रेलवे स्टेशन से संगम तट तक लोगों की भारी भीड़ है और पैदल भीड़ के कारण निजी वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद श्रद्धालुओं को संगम तट तक पहुंचने के लिए 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं को संगम तट तक पहुंचाने के लिए बोट सुविधा भी उपलब्ध है. अगर आप आने वाले दिनों में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां बोट सुविधा का भी आनंद उठा सकते हैं. यह बोट आपको सीधे संगम तक ले जाएगी. इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 150 से 250 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.
महाकुंभ के लिए कई तरह की बोट सर्विस
महाकुंभ में कई तरह की बोट सर्विस उपलब्ध हैं. पर्यटन विभाग की ओर से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पैकेज और छोटे प्लान तैयार किए गए हैं. अगर आप महाकुंभ आकर बोट राइडिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए अलग-अलग तरह की सुविधाए हैं. इसमें स्पीड बोट, मिनी क्रूज बोट शामिल है. स्पीड बोट के लिए 5 से 7 मिनट के लिए आपको प्रति व्यक्ति 150 रुपये खर्च करने होंगे. कम से कम तीन पैसेंजर्स का बोट में होना अनिवार्य है. आधे घंटे की राइड 2000 रुपये की होगी. मिनी क्रूज में 30 मिनट की राइड होगी. यह 10 पैसेंजर्स के लिए खोला जाएगा.
कहां से मिल सकती है बोट
अगर आप महाकुंभ के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो आप यहां पहुंचते ही ऑटो से यमुना बैंक रोड स्थित त्रिवेणी बोट क्लब तक आ सकते हैं. हेलीपैड से यह बोट क्लब वॉकिंग डिस्टेंस पर ही है. यहां से कुछ मिनटों में ही संगम तक की यात्रा की जा सकती है. इसके अलावा आप ऑटो या कैब के कीडगंज बोट क्लब तक भी आ सकते हैं, यहां से आप सीधे संगम क्षेत्र में पहुंच जाएंगे. बोट का किराया 150-200 रुपये तक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में उमड़ रहा लोगों का सैलाब, जानें भीड़ से बचने के तरीके
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























