महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है. जहां 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. कुंभ में आने वाली इस भीड़ में आने वाली को संभालने के लिए सरकार ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं. अगर आप भी कुंभ के लिए प्रस्थान करने जा रहे हैं तो इतनी भीड़ में आपको सुरक्षा की जानकारी देना हमारा काम है. ऐसे में आज हमको बताएंगे कि अगर कुंभ में आप खो जाते हैं या आपका कोई सामान या साथी खो जाता है तो उसे आप कैसे वापस पा सकते हैं.
ऐसे खोज सकते हैं अपनी खोई हुई चीजों को
आपको बता दें कि कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सहायता और सुरक्षा पक्की करने के लिए 10 कंप्यूटराइज्ड खोया पाया केंद्र बनाए हुए हैं. इसके अलावा संगम वापसी वाले रास्ते के पश्चिम की तरफ स्थित मुख्य मॉडल केंद्र में सामान्य दिनों में 5 कर्मचारी और स्नान पर्व के दौरान 9 कर्मचारी तैनात रहेंगे. आपको बता दें कि खोए पाए लोगों की जानकारी प्राप्त कर कंप्यूटर पर चढ़ाई जाएगी, जिसके बाद शिकायतकर्ता को रसीद भी दी जाएगी. इसके अलावा 55 इंच के बड़ी एलईडी स्क्रीन पर खोए पाए लोगों की फोटो और विवरण की जानकारी प्रसारित की जाएगी. इसके अलावा प्रशासन सूचना के प्रसारण के लिए फेसबुक, एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी सहारा लेगा.
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: यात्रीगण हो जाएं सावधान, कोहरे की वजह से रेलवे ने मार्च तक के लिए कैंसिल कीं ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
पूछताछ केंद्र भी है मौजूद
महाकुंभ में लोगों की मदद के लिए मेला क्षेत्र में पूछताछ केंद्र भी बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर महाकुंभ, प्रयागराज शहर और मेले से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे हटकर पुलिस थानों, चौकियों, फायर स्टेशन, अस्पताल पोस्ट ऑफिस जैसे जरूरी केंद्रों की जानकारी भी इन पर दी जाएगी. अगर कोई यात्री मेले में खो जाता है, या उसका सामान खो जाते है तो वो पूछताछ केंद्र की मदद से कंप्यूटराइज्ड कक्ष में जाकर इन्हें प्राप्त कर सकता है.
यह भी पढ़ें: आधार का AI दोस्त 'Aadhaar Mitra' है कमाल, आसान कर देगा आपके कई काम