Luggage Rules In Train: ट्रेन में यात्रा करने को लेकर यात्रियों के लिए बहुत से नियम बनाए गए होते हैं. सभी यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होता है. इनमें एक नियम लगेज को लेकर के भी है. यानी आप कितना सामान ले जा सकते हैं. इसके लिए भी नियम तय किया गया है. जिस तरह फ्लाइट में आप एक तय मात्र से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकते हैं. इस तरह ट्रेन में भी ठीक ऐसा ही नियम लागू होता है. चलिए आपको बताते हैं ट्रेन के किस कोच में कितना सामान ले जा सकते हैं आप. इसके लिए क्या तय की गई है लिमिट. और इस लिमिट को क्रॉस करने पर कितना लगता है जुर्माना. 

स्लीपर में ले जा सकते हैं इतना सामान

भारत में जब आप ट्रेन से सफर करते हैं. तो आपको भारतीय रेलवे के बनाए गए नियम मानने होते हैं. इनमें लगेज यानी सामान को लेकर के भी एक नियम तय किया गया है. यात्री उस नियम के तहत तय की गई लिमिट से ज्यादा सामान यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकते. अगर आप स्लीपर क्लास कोच में सफर कर रहे हैं. तो आप अपने साथ 40 किलो तक और छूट के साथ 10 किलो एक्सट्रा सामान ले जा सकते हैं. वहीं सेकेंड क्लास में आप 35 किलो तक सामान अपने साथ ले जा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें:  क्या दिल्ली में भी मिलता है पीएम आवास योजना का फायदा? ये हैं नियम

एसी कोच में ले जा सकते हैं इतना 

इसके अलावा बात की जाए अगर आप एसी कोच में सफर कर रहे हैं. तो इसके लिए अलग-अलग कोच के हिसाब से अलग-अलग नियम तय किए गए हैं. जैसे अगर आप फर्स्ट एसी कोच में सफर कर रहे हैं. तो आप साथ में 70 किलोग्राम वजन तक का सामान ले जा सकते हैं. इसके साथ में आपको 15 किलो तक के सामान की ओर छूट मिलती है. वहीं अगर आप सेकंड एसी कोच में सफर करते हैं. तो आप 50 किलो सामान तक साथ ले जा सकते हैं साथ में 10 किलो की छूट भी मिलती है. थर्ड एसी और चेयर कार कोच में आप 40 किलो वजन के सामान तक 10 किलो छूठ के साथ भी ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन पांच वजहों से लगती है घरों में आग, जान लीजिए अपने काम की यह बात

लिमिट क्रॉस करने पर देना पड़ेगा जुर्माना

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार अगर आप तय लिमिट से ज्यादा सामान साथ ले जाते हैं. और एक्स्ट्रा सामान की बुकिंग नहीं की है. तो फिर आपको वह सामान जितने में बुक होता है. उसका 6 गुना ज्यादा अमाउंट पेनल्टी के तौर पर देना होगा. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए. अगर कोई सामान 100 रुपये में पार्सल वैन में जा रहा था. और आपने इसकी बुकिंग नहीं करवाई. तो उसकी वजह से आपको 600 रुपये देने पड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें: जज के सामने भूलकर भी न करें ये गलती, तुरंत मिल जाएगी सजा