LIC Smart Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद किस तरह जिंदगी चलेगी इस बात की चिंता सभी नौकरी करने वालों को होती है. सरकारी नौकरी में पेंशन की सुविधा होती है. लेकिन सभी प्राइवेट नौकरी में लोगों को खुद ही अपनी पेंशन व्यवस्था करनी होती है. और इसीलिए नौकरी के दौरान ही लोग अलग-अलग योजनाओं में निवेश करना शुरू कर देते हैं.
ताकि उन्हें दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. लोग बहुत सी अलग-अलग पेंशन स्कीम में निवेश करते हैं. अगर आप रिटायरमेंट के बाद के लिए कोई पेंशन स्कीम ढूंढ रहे हैं. तो एलआईसी का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके लिए काम का साबित हो सकता है. इसमें निवेश करने के बाद आपको 12000 की पेंशन मिलेगी. चलिए बताते हैं. कैसे करना होगा इस पेंशन प्लान में निवेश.
एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान में मिलेंगे 12 हजार
अगर आप पेंशन के लिए एक बढ़िया योजना ढूंढ रहे हैं. तो एलआईसी का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान में आपको महज एक लाख के निवेश पर कम से कम 12 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. बता दें अगर आप मंथली पेंशन लेना चाहते हैं. तो आपको हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी. वहीं आप 3 महीने पर पेंशन लेना चाहते हैं. तो आपको 3 महीने बाद 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
यह भी पढ़ें: PM Kisan: कब जारी होगी किसान योजना की 20वीं किस्त, क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा लाभ, जानें काम की बात
वहीं आप 6 महीने पर पेंशन लेना चाहते हैं. तो आप 6 महीने में 6000 रुपये की पेंशन मिलेगी. वहीं अगर आप सालाना पेंशन लेना चाहते हैं. तो आपको एक साथ 12000 रुपये की पेंशन मिलेगी. इस पेंशन प्लान में एन्युटी का लाभ भी मिलता है. बता दें इसमें जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है. अगर एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. तो दूसरे व्यक्ति को लाभ मिलता रहता है.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर हो रही है ठगी, इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
कैसे करना होगा अप्लाई?
LIC स्मार्ट पेंशन प्लान में अप्लाई करने के लिए आप लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. तो इसके अलावा आप ऑफलाइन किसी एलआईसी एजेंट के जरिए भी योजना में आवेदन दे सकते हैं. या फिर आप काॅमन पब्लिक सर्विस सेंटर जाकर के भी इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के खिलाफ तंज कसने पर क्या कुणाल कामरा को हो सकती है जेल? जानें क्या कहता है कानून