Lakhpati Didi Yojana: भारत सरकार देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. एक अतंराल के बाद सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा सके. साल 2023 में सरकार ने लखपति दीदी योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए सरकार की ओर से महिलाओं को सेल्फ एंप्लॉयमेंट के जरिए आर्थिक तौर पर सशक्त किया जाता है.
इस योजना में सरकार महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए ट्रेनिंग और लोन भी देती है. बाकी योजनाओं की तरह इस योजनाओं में भी सरकार की ओर से कुछ पत्रताएं तय की गई हैं. आपको बता दें लखपति दीदी योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को कम से कम इस क्लास तक पढ़ा होना जरूरी है.
इतनी क्लास तक पढ़ा होना जरूरी
सरकार जिन भी योजनाओं का क्रियान्वयन करती है. उनके लिए कुछ ना कुछ पात्रताएं तय करती है. लखपति दीदी योजना में के लाभ लेने के लिए सरकार ने पढ़ाई की पात्रता तय की है. यानी इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन देने वाली महिलाओं को कम से कम आठवीं क्लास तक पढ़ा होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: बारिश और तूफान में कार को हो जाए नुकसान तो क्या मिलता है इंश्योरेंस? जान लीजिए नियम
लेकिन आपको बता दें योजना में इस तरह की कोई बाध्यता नहीं है कि महिला अगर आठवीं क्लास तक पढ़ी नहीं है. तो उसे योजना में लाभ नहीं मिलेगा. कुल मिलाकर कहें तो जो महिला योजना में लाभ लेना चाहती है उसे बेसिक शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए. यानी वह पढ़ सके लिख सके और स्मार्टफोन चला सके. ताकि योजना में सिखाई जाने वाली चीजें वह बाद में इस्तेमाल कर पाए.
यह भी पढ़ें: शराब की बोतल प्रिंट रेट से ज्यादा बेच रहा है दुकानदार? ऐसे करवाएं उसका चालान
पूरी करनी होंगी यह पात्रताएं
लखपति दीदी योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को कुछ पत्रताएं भी पूरी करनी होंगी. जिनमें आपको बता दें महिलाओं की उम्र 18 साल से लेकर 50 साल तक के बीच होनी जरूरी है. कम या ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं कम से कम 6 महीने तक किसी स्वयं सहायता समूह में जुड़ा होना भी जरूरी है . सरकार योजना के तहत जो ट्रेनिंग देगी उस ट्रेनिंग में हिस्सा लेना भी महिलाओं को लिए अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: क्या है अमृत स्टेशन योजना, लोगों को इन रेलवे स्टेशनों पर क्या-क्या मिलेंगीं सुविधाएं? पढ़ें हर जानकारी