महाराष्ट्र में करीब एक साल पहले महिलाओं के लिए लाडकी बहना योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना में पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. महाराष्ट्र में इस योजना का लाभ उन महिलाओं ने भी उठाया, जो कि अपात्र थीं. यहां तक तो फिर भी ठीक था, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि महाराष्ट्र में कई पुरुष भी महिला बनकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. यह इस योजना का सबसे बड़ा घोटाला है. लाडकी बहना योजना के तहत 14,000 से ज्यदा पुरुषों ने धोखाधड़ी करके पैसे ले लिए. चलिए जानें कि ऐसा करने पर कितनी सजा मिलती है. 

हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग की एक ऑडिट में इस बात का खुलासा हुआ है कि 14,298 पुरुषों को 21.44 करोड़ रुपये दिए गए, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हेराफेरी करते हुए खुद को महिला बताकर रजिस्टर करा लिया और जमकर फर्जी तरीके से पैसों की लूट की. अब योजना शुरू होने के करीब 10 महीने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है. 

क्या है लाडकी बहना योजना

लाडकी बहना योजना साल 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले शुरू की गई थी. इस योजन के तहत 21 से 65 साल तक की उम्र की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे उन महिलाओं को मिलते हैं, जिनके परिवारों की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपये से भी कम है. अब जिन पुरुषों की वजह से यह घोटाला हुआ है, उस कारण सरकारी खजाने को करीब 21 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

कितनी मिलती है सजा

इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सख्त रुख अपनाया है, उनका कहना है कि यह योजना गरीब महिलाओं की मदद के लिए थी, न कि पुरुषों के लिए. जबकि कई पुरुष इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. अब उनके पैसे से वसूली की जाएगी. अगर वे जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन लोगों से पूछताछ तो की ही जाती है, साथ ही साथ जो रकम उन्होंने फर्जी तरीके से ली है, उसे वापस भी लिया जा सकता है और फर्जीवाड़े के लिए जेल की सजा भी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के एक दौरे पर खर्च होते हैं इतने रुपये, जानें प्रधानमंत्री का सबसे महंगा विदेश दौरा कौन-सा?