अगर आप रोजाना हाइवे पर सफर करते हैं और बार- बार टोल टैक्स देने की परेशानी से तंग आ चुके हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने फास्टैग यूजर्स के लिए एक नया सालाना पास शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये पास देश के सभी हाइवे पर काम करेगा और किन लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिलेगी? आइए, जानते हैं इस योजना के नियम और शर्तें.

कब से लागू हो नया फास्टैग पास?केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में ऐलान किया कि 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग आधारित सालाना पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा. यह पास एक साल तक या 200 टोल ट्रिप्स तक जो भी पहले हो मान्य रहेगा. इसका मतलब है कि अगर आप एक साल में 200 टोल प्लाजा पार करते हैं, तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

कहां करेगा काम?लेकिन क्या ये पास देश के सभी हाइवे पर काम करेगा? जवाब है- नहीं. ये सालाना पास केवल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा संचालित नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा. अगर आप स्टेट हाइवे या प्राइवेट टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो वहां ये पास काम नहीं करेगा और आपको अपने फास्टैग वॉलेट से अलग से भुगतान करना होगा.

क्या होगा फायदा?

इस पास की खासियत ये है कि ये यात्रियों का समय और पैसे दोनों बचाएगा. उदाहरण के लिए, अगर एक टोल प्लाजा पर औसतन 50 रुपये का शुल्क लगता है, तो 200 ट्रिप्स का खर्च 10,000 रुपये हो सकता है, लेकिन इस सालाना पास के साथ आप सिर्फ 3,000 रुपये में ये सुविधा पा सकते हैं. 

किसे मिलेगी सुविधा? सवाल ये भी है कि क्या इस नए फास्टैग सुविधा का लाभ हर किसी को मिलेगा तो आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ हर किसी को नहीं मिलेगा. ये पास केवल निजी, गैर-व्यावसायिक वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए है. यानी, अगर आपके पास कमर्शियल वाहन जैसे टैक्सी, कैब, बस या ट्रक है, तो आप इस सालाना पास का फायदा नहीं उठा पाएंगे. साथ ही, आपका फास्टैग एक्टिव और ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए. अगर फास्टैग में बैलेंस नहीं है या इसे सही से विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया गया है, तो इसे ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है, जिससे टोल पर नकद भुगतान करना पड़ सकता है.

कैसे होगा एक्टिवेट?इस पास को लेने के लिए आपको NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या 'राजमार्ग यात्रा' ऐप पर विजिट करना होगा. 15 अगस्त 2025 से यहां पर एक नया लिंक उपलब्ध कराया जाएगा जिसके जरिए आप अपने फास्टैग पर एनुअल पास एक्टिवेट करा सकेंगे. 

इसे भी पढ़ें- क्या है अपाचे हेलिकॉप्टर की कीमत? 1 मिनट में इतने टारगेट हो जाते हैं लॉक; जानिए कौन-कौन से देश करते हैं इस्तेमाल