Sexual Harassment Complaint: कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जिनमें शिक्षा देने वाले गुरु ही लड़कियों के लिए खतरा बन जाते हैं. पिछले कुछ सालों में यौन उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न के ऐसे कई मामले आए हैं, जिनमें कॉलेज प्रोफेसर किसी लड़की को परेशान करते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी से भी सामने आया है. जेएनयू की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने उसे मिलने बुलाया और फेल करने की धमकी भी दी. इस मामले की फिलहाल जांच चल रही है. आज हम आपको ये बताएंगे कि अगर कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में आपके साथ कोई बदसलूकी होती है तो आप कहां इसकी शिकायत कर सकते हैं. 

दोस्तों से तुरंत करें बातअगर आपके साथ आपका प्रोफेसर ऐसा व्यवहार कर रहा है और किसी चीज को लेकर दबाव बना रहा है तो आपको घबराना नहीं है, आप इसके बारे में अपने परिवार और दोस्तों से बात करें. इसके बाद तुरंत इस मामले की शिकायत करना जरूरी है, क्योंकि चुप रहने से आप सामने वाली की हिम्मत को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं. 

कॉलेज कमेटी को शिकायतशिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी की कमेटी के पास जाना चाहिए. हर कॉलेज में ऐसी शिकायतों के लिए एक कमेटी होती है. इसके अलावा यही शिकायत आप डीन या फिर प्रिंसिपल से भी कर सकते हैं. शिकायत हमेशा लिखित में दें और इसमें पूरा ब्योरा दें कि आपके साथ क्या-क्या हुआ है. 

पुलिस में शिकायतआमतौर पर ऐसे मामलों की जांच इंटरनल तरीके से होती है, जिसके बाद पुलिस को इसमें शामिल किया जाता है. हालांकि अगर आपके साथ जोर जबरदस्ती हुई है और यौन शोषण का प्रयास हुआ है तो आप सीधे पुलिस में भी शिकायत कर सकती हैं. पुलिस को वो तमाम मैसेज या फिर तस्वीरें दिखाएं, जो प्रोफेसर या आरोपी ने आपको भेजी हैं. 

यूजीसी में शिकायतयूजीसी भी ऐसे मामलों को लेकर सख्त है, अगर कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से मामले को दबाने की कोशिश हो रही है तो आप इसकी शिकायत यूजीसी को भी कर सकते हैं. इसके लिए आप यूजीसी की वेबसाइट या फिर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के बाद कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें - Vande Bharat Metro: वंदे भारत ट्रेन के बाद आ रही वंदे भारत मेट्रो, जानें क्या होगा खास और कितनी होगी स्पीड