अधिकतर लोगों को घूमने फिरने का बहुत शौक होता है, ऐसे में वे आए दिन नई-नई यात्राएं करते हैं. अगर आप भी नई  यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी यात्रा के बारे में बताएंगे, जो 15 दिनों में 8 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस एक ट्रेन का टिकट आपकी जिंदगी बदल सकता है, क्योंकि इसमें आपको सैकड़ों बिजनेमैन मिलेंगे. जागृति यात्रा एक लाभकारी पहल है, जो जागृति सेवा संस्थान की तरफ से चलाई जाती है.


सफल बिजनेसमैन की कहानी


इस ट्रेन में यात्रियों को सफल बिजनेसमैन की कहानी और संघर्षों के बारे में भी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक जागृति यात्रा में हर साल 17 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होते हैं, इनमें से केवल 500 सर्वश्रेष्ठ आवेदकों को यात्रा के लिए चुना जाता है. बता दें कि जागृति यात्रा ने 5 हजार से ज्यादा युवाओं के जीवन को संवार दिया है, उनमें से 1 हजार से ज्यादा अपना खुद का बिजनेस शुरू कर चुके हैं. यह सरकार की एक शहर है जो बिजनेसमैन को पैसा सलाहकार और दूसरी चीजों के बारे में मुहैया कराती है. 


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


अगर आप भी इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो जागृति यात्रा की ऑफिशल वेबसाइट www.jagritiyatra.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस यात्रा के लिए अगर आप अप्लाई करते हैं, तो आपकी उम्र 21 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए, इसके अलावा आपको कम से कम 28 साल का अनुभव होना चाहिए. आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.jagritiyatra.com पर जाने के बाद एक पेज दिखेगा, जहां कुछ जरूरी जानकारी भर कर आप अप्लाई कर सकते हैं. इस साल जागृति यात्रा 16 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक होगी. जिसके लिए आप 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


बनाएं बिजनेस प्लान


जागृति यात्रा 2008 से सफलतापूर्वक लोगों की मदद करती आ रही है, जिसने 7000 से ज्यादा यात्रियों के जीवन को प्रभावित भी किया है. इस यात्रा के दौरान आप बिजनेस से संबंधित कुछ चीजों को जानेंगे, इसमें आप बाजार को समझेंगे, बिजनेस प्लान बनाएंगे और पैसे कमाने के जरिए निकलेंगे और भी बहुत कुछ इस यात्रा के दौरान आपको सीखने को मिलेगा. आप सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल की मदद से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और बड़ा बिजनेस खड़ा कर कामयाबी हासिल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Polling Agent: जहां पड़ते हैं वोट उस कमरे में आप भी बैठना चाहते हैं तो करना होगा ये काम, जानें कैसे बनते हैं पोलिंग एजेंट