Vaishno Devi Tour Package:  IRCTC यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसकी मदद से आप सस्ते में मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi Temple) का भ्रमण कर सकते हैं. यात्री इस पैकेज की मदद से 6 रात और 7 दिन तक सफर कर सकते हैं. वैष्णो देवी मंदिर के अलावा इस पैकेज (IRCTC Tour Package) में अन्य स्थान भी कवर किए गए हैं. यात्रियों के रुकने, खाने की व्यवस्था भी इसी पैकेज के अंदर की गई है. 


अगर आप भी वैष्णो देवी जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. रेलवे (Indian Railway) की ओर से इस पैकेज की शुरुआत 1 दिसंबर से कर दी गई है और हर शुक्रवार को ट्रेन चलाई जाएगी. इस पैकेज में थर्ड एसी की यात्रा (3 AC Tour Package) के साथ-साथ एसी होटल में ठहरने और घूमने के लिए एसी फोर व्हीलर की भी सुविधा मिलेगी.


क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं 


IRCTC की ओर से यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ ही होटल से वैष्णो माता मंदिर दर्शन (Vaishnav Devi Temple) ले जाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां से अन्य स्थलों पर ले आने और ले जाने का खर्च भी इस पैकेज में कवर किया जाएगा. आईआरसीटीसी ट्रेन से यात्रियों को ले जाएगी और लेकर जाएगी, जहां 3 एसी में टिकट बुक होगा. 


कितना लगेगा किराया 


इस टूर पैकेज में सिंगल यात्रा करने पर आपको 14,270 रुपये, डबल शेयरिंग पर 9,285, ट्रिपल शेयरिंग पर 8,375 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा, अगर पांच साल से 11 साल के बीच का बच्चा है, तो बेड के साथ 7,275 रुपये और बिना बेड के 6,780 रुपये देने होंगे. आप इसकी बुकिंग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com से कर सकते हैं. 


वाराणसी से जाएगी यह ट्रेन 


गौरतलब है कि आए दिन इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉपोरेशन यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इसी के मद्देनजर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए टूर पैकेज की शुरुआत की गई है, जो वाराणसी से शुरू होती है. 


यह भी पढ़ें - Indian Railways: ट्रेन में चोरी हो जाए लगेज तो तुरंत करें ये काम, वरना भूल जाइए सामान