सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने वाला है. ऐसे में अगर आप गोरखपुर के रहने वाले हैं और भोले बाबा के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

कहां-कहां घुमाएगा आईआरसीटीसी?

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी. इस पैकेज के तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 30 जून से 11 जुलाई 2025 तक टूर कराएगी. 11 रात और 12 दिन के पैकेज के तहत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेंटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और स्थानीय मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. 

कहां से शुरू होगी यह यात्रा?

IRCTC के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में बैठने/उतरने की सुविधा गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर दी गई है. इस यात्रा की कंफर्ट कैटिगरी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) दिए जाएंगे. इसके अलावा नाइट स्टे, वॉश एंड चेंज, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर में शाकाहारी भोजन और एसी बसों की व्यवस्था भी रहेगी. इस पैकेज में एक व्यक्ति का किराया 53260 रुपये है. 

ये पैकेज भी हैं उपलब्ध

इस यात्रा की स्टैंडर्ड कैटिगरी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में नाइट स्टे, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर में शाकाहारी भोजन और नॉन एसी बसों से लोकल पॉइंट कवर कराए जाएंगे. वॉश एंड चेंज की व्यवस्था नॉन एसी बजट होटलों में होगी. इस पैकेज में एक व्यक्ति का टिकट 40 हजार रुपये है. वहीं, स्लीपर कैटिगरी के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में नाइट स्टे शेयरिंग मोड में होगा. वहीं, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर में शाकाहारी भोजन के अलावा नॉन एसी बसों से लोकल टूरिस्ट पॉइंट कवर होंगे. इस पैकेज में एक व्यक्ति का किराया 23500 रुपये है. 

ईएमआई में भी ले सकते हैं पैकेज

इस यात्रा का पैकेज महज 826 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर लिया जा सकता है, जिससे लोअर इनकम ग्रुप और अन्य वर्ग के लोग भी इसका फायदा उठा सकें. इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’  के आधार पर होगी, जिसमें LTC की सुविधा भी उपलब्ध है. इस पैकेज की बुकिंग लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी ऑफिस और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: यूपी से लेकर झारखंड तक, जून-जुलाई में कैंसिल रहेंगी ये 50 से ज्यादा ट्रेनें- चेक कर लें पूरी लिस्ट