IRCTC 7 Jyotirlinga Tour Package: हिंदू धर्म में बहुत से पवित्र धार्मिक स्थल हैं. जिनका आस्था और धार्मिक तौर पर बेहद महत्व है. जिस तरह अमरनाथ यात्रा, चार धाम यात्रा और वैष्णो देवी की यात्रा का महत्व है. उतना ही महत्व ज्योतिर्लिंग के दर्शन का है. भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंग है. जो देश के 8 राज्यों में हैं. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाते हैं. सभी लोगों की एक ख्वाहिश होती है कि वह अपने जीवन में इन सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएं.

अगर आपकी भी यही ख्वाहिश है. तो फिर आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपकी इच्छा को पूरा करने में आपकी मदद करेगा. बता दें आईआरसीटीसी की ओर से सात ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए एक खास टूर पैकेज लाया गया है. चलिए बताते हैं क्या होगी इस पैकेज की कीमत और इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. 

IRCTC के इस टूर पैकेज में करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

आईआरसीटीसी की ओर से आपके लिए एक खास टूर पैकेज लाया गया है. इस टूर पैकेज में आप सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे. इस में आपको उज्जैन, गुजरात, नाशिक, पुणे और औरंगाबाद के ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा. भारतीय रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के लिए खास ट्रेन चलाई जाएगी जिसका नाम है भारत गौरव यात्रा ट्रेन.

 

बता दें 11 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक यह टूर पैकेज चलेगा. जिसमें श्रद्धालु उज्जैन के महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात के सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका और सिग्नेचर ब्रिज, नाशिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी एवं कालाराम मंदिर, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और स्थानीय मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे.

कितने का है यह पैकेज?

आईआरसीटीसी का ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से उपलब्ध हो सकेगा. यानी अपनी बुकिंग के हिसाब से श्रद्धालु इन स्टेशनों में से किसी भी स्टेशन से ट्रेन में सवार हो सकते हैं. इस पैकेज की तीन श्रेणी रखी गई है इसमें कंफर्ट, दूसरा स्टैंडर्ड और स्लीपर श्रेणी. कंफर्ट श्रेणी में डीलक्स होटल जिनमें एसी कमरे में मिलेंगे. सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना दिया जाएगा. इसके अलावा घूमने के लिए एसी बस मिलेगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 52,200 रुपये होगा. 

यह भी पढे़ं: दिल्ली की महिला समृद्धि योजना के ये है सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट, बिना इसके नहीं मिलेंगे 2500 रुपये

स्टैंडर्ड श्रेणी में यात्रियों को एसी कमरे, सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी खाना. तो वहीं घूमने के लिए नॉन-एसी बसें दी जाएगी. वॉश एंड चेंज की  नॉन-एसी होटल होगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 39,550 रुपये  होगा. स्लीपर श्रेणी में नॉन एसी होटल, नाश्ता, दोपहर और रात का वेज खाना मिलेगा. इसके अलावा घूमने के लिए नॉन-एसी बस दी जाएगी. इस श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति  किराया 23,200 रुपये होगा. बता दें IRCTC की ओर  814 रुपये EMI की सुविधा भी मिलेगी. 

यह भी पढे़ं: दिल्ली में ज्यादा आने लगा है बिजली का बिल तो कहां करें शिकायत? ये है तरीका

ऐसे करें पैकेज बुकिंग 

इस पैकेज को आप ऑनलाइन IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. जो लोग भी इस यात्रा के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं. वह लखनऊ के गोमती नगर में IRCTC कार्यालय जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं. इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 8287930199, 9236391908, 9236391910, 9417105544, 7302821864 इन नंबरों पर काॅल किया जा सकता है. 

यह भी पढे़ं: बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेस्ट हैं SBI की ये स्कीम्स, जान लें क्या हैं फायदे