IRCTC Ladakh Tour Package: गर्मियों में इन दिनों लोग अक्सर बाहर कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. अगर आप शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से थक गए हैं.और आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां सुकून हो, ठंडी हवा हो और सुंदर नज़ारे हों. तो यह खबर आपके काम की है. इस मौसम में बहुत से लोग पहाड़ों का रूख करते हैं.

खासतौर पर बहुत से लोग लद्दाख घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर IRCTC लेकर आया है आपके लिए एक बेहद शानदार मौका. IRCTC के इस टूर पैकेज में आप आराम से घूम सकेंगे लद्दाख. चलिए बताते हैं कितना चुकाना होगा इसके लिए किराया क्या होगी बुकिंग प्रक्रिया.  

IRCTC के जरिए घूमें लद्दाख 

अगर आप जुलाई के इस महीने में लद्दाख घूमने की सोच रहे हैं. तो फिर आपके लिए IRCTC लेकर आया है एक शानदार टूर पैकेज. आपको बता दें IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम है MAGNIFICENT LADAKH. इस टूर का पैकेज कोड है SBA08. इसमें आपको 6 रात और 7 दिन लद्दाख की सबसे खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा. इसमें लेह, शाम घाटी, नुब्रा, तुर्तुक और पैंगोंग जैसी लोकेशन्स शामिल हैं. इस टूर की शुरुआत 16 जुलाई को बैंगलोर से होगी. 

यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 9 जुलाई के बाद होगी जारी? जानें क्या ताजा अपडेट

यह फ्लाइट टूर पैकेज होगा. जिसकी शुरुआत फ्लाइट से होगी उसके बाद बाकी रूट्स पर AC बसों की व्यवस्था होगी. ठहरने के लिए होटल, खाना, लोकल ट्रांसफर, और इंश्योरेंस जैसी सारी सुविधाएं इस पैकेज में शामिल हैं. आपको बस जाना है और एन्जॉय करना है.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से एक व्याक्ति कितनी बार करवा सकता है इलाज, अस्पताल जाने से पहले जान लीजिए नियम

इतना चुकाना होगा किराया

अब बात किराये की इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले ट्रैवल करते हैं. तो आपको 63200 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप दो लोग एक साथ इस टूर पर जाते हैं तो फिर  प्रति व्यक्ति 58350 रुपये लगेंगे. वहीं अगर तीन लोगों एक साथ जाते हैं. तो प्रति यात्री 57950 रुपये किराया चुकाना होगा. अगर इस पैकेज की बुकिंग की बात की जाए तो आप इसे IRCTC की टूरिज्म वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर बुक कर सकते हैं. या फिर रेलवे टूरिज्म बुकिंग काउंटर जा सकते हैं. वहां आप इस बारे में और जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक बार करें निवेश, हर महीने ब्याज से कमाएंगे 9250 रुपये, जानें इस योजना के बारे में