आजकल लोग अपना पैसा अलग-अलग जगहों पर निवेश कर रहे हैं ताकि अच्छा रिटर्न मिल सके और रिस्क भी कम हो. वहीं अगर रकम लाखों की हो तो इनवेस्ट करने से पहले सही ऑप्शन चुनना जरूरी है. ज्यादातर लोग सेफ रिटर्न के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट को चुनते हैं,. लेकिन आज के समय कई ऐसे निवेश ऑप्शन मौजूद हैं. जो न सिर्फ सुरक्षित हैं. बल्कि एफडी से ज्यादा ब्याज भी दे सकते हैं. 

लंबे समय तक रकम ब्लॉक करने से पहले यह जानना फायदेमंद होगा कि किस जगह पर पैसा लगाकर आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा. अगर आप इस जगह निवेश करते हैं. तो आपको 5 लाख रुपये पर आपको एफडी से भी ज्यादा ब्याज मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कहां करना होगा इसके लिए आपको निवेश. 

इस जगह मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज 

ज्यादातर लोग ज्यादा ब्याज पाने के लिए एफडी में पैसा लगाते हैं. लेकिन अब इसके मुकाबले एक और सुरक्षित और फायदेमंद ऑप्शन मौजूद है. वह है RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड. इन बांड्स पर सरकार की गारंटी होती है और ब्याज दर हर छह महीने में रीसेट होती है. यह दर एनएससी के मौजूदा रेट से 0.35% ज्यादा तय की जाती है. अभी इस पर करीब 8.05% सालाना ब्याज मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत की इस ट्रेन में नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी, जानें कितने रुपये करने होंगे खर्च?

जो कि फिलहाल ज्यादातर बैंकों की एफडी दर से ज्यादा है. इसकी ड्यूरेशन 7 साल होती है. और इसमें ब्याज हर छह महीने में सीधे खाते में जमा होता है. इसमें मिनीमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है. अगर आप 5 लाख रुपये RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग्स में लगाते हैं. तो आपको इसमें एफडी से ज्यादा ब्याज मिलेगा.  

यह भी पढ़ें: क्या साड़ी या धोती-कुर्ता पहनने पर एंट्री देने से मना कर सकते हैं रेस्टोरेंट या होटल, क्या है नियम?

5 लाख रुपय के ब्याज में इतना होगा फर्क 

अगर आप 5 लाख रुपये को 7 साल के लिए बैंक एफडी में लगाते हैं. तो ऐवरेज 6.5% सालाना ब्याज दर के हिसाब से हर साल करीब 32500 रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर यही रकम RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड में लगाई जाए. तो मौजूदा 8.05% सालाना दर पर सालाना करीब 40250 रुपये का ब्याज मिलेगा. यानी हर साल लगभग 7750 रुपये का ज्यादा फायदा होगा. 

इन बांड्स पर ब्याज दर हर छह महीने में एनएससी रेट से 0.35% ज्यादा तय होती है. जिससे फ्यूचर में रेट बढ़ने पर रिटर्न भी बढ़ सकता है. तो साथ ही इन बांड्स पर सरकार की गारंटी होती है. जो इसे एफडी जितना ही सुरक्षित बनाती है. 

यह भी पढ़ें: 3 किलोवॉट के सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी दे रही सरकार? जान लें फायदे की बात