Indian Railways: भारतीय रेलवे से कभी न कभी आपने सफर तो किया ही होगा या फिर ट्रेन को आते जाते तो देखा ही होगा. ट्रेनों पर बहुत सी ऐसी चीजें (symbol on train) होती हैं, जो किसी न किसी बात का संकेत देती हैं. हर एक निशान का कुछ खास मतलब होता है. इसी तरह आपने ट्रेन के पिछले डिब्बे पर बडे अक्षरों में X या LV लिखा देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं इन निशान का क्या मतलब होता है. 


क्या होता है X या LV का मतलब 


रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अगर किसी ट्रेन में बड़े अक्षरों में LV लिखा है तो इसका मतलब ट्रेन का लास्ट डिब्बा या लास्ट ट्रेन (Last Train) हो सकता है. वहीं  X  का मतलब यह डिब्बा ट्रेन का आखिरी कोच है. यह दोनों लेटर पीले कलर या फिर सफेद कलर में लिखे होते हैं. इसे सेफ्टी के लिए ​ट्रेन के आखिरी में लिखा होता है, जिसे देखकर स्टेशन मास्टर समझ जाता है कि पूरी ​ट्रेन गुजर गई है. 


ट्रेन के डिब्बे के पिछे नहीं हो यह निशान तो? 


अगर ट्रेन के डिब्बे के पीछे यह निशान नहीं हो तो स्टेशन मास्टर (Station Master), उस ट्रेन को रुकवा सकता है, क्योंकि इसका मतलब है कोई डिब्बा पीछे छूट ​गया है और ऐसे में तुरंत मैसेज भेजा जाता है और ट्रेन के इस डिब्बे की तलाश की जाती है. इस ट्रेन के जरिए सभी ट्रेनों की सुरक्षा तय की जाती है. इस निशान के नहीं होने से ट्रेन को चलाने की अनुमति नहीं है. 


लाल रंग की लाइट भी होता है इंडिकेटर 


भारतीय रेलवे के ट्रेनों के पिछले हिस्से पर ब्लिंक करने वाली लाल रंग की बत्ती भी लगी होती है. रात के अंधेरे में भी यह लाइट जलती रहती है और लाइट इस बात की जानकारी देती है कि कोई दूसरी ट्रेन जा रही है. इस स्थिति में ट्रेन का ड्राइवर यह समझ जाता है कि कोई ट्रेन आगे जा रही है. ऐसे में वह अपने ट्रेन की स्पीड को कम कर सकता है. साथ ही काम करने वाले लोगों के लिए भी संकेत होता है कि यह ट्रेन अब गुजर चुकी है और वे अपना काम शुरू कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें 
Indian Railway: छूट गई ट्रेन तो भी मिल जाएगा आपको रिफंड, जानिए क्या है रेलवे का यह नियम