Indian Railways: देश में ज्‍यादातर यात्री रेलवे से सफर करते हैं. ट्रेन की जर्नी अन्‍य माध्‍यमों की तुलना में ज्‍यादा आसान मानी जाती है. अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो कुछ न‍ियमों के बारे में जान लेना चाहिए. ये आपके लिए ज्‍यादा फायदेमंद हो सकते हैं. ऐसे ही हम आपको रेलवे की एक ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सर्कुलर जर्नी टिकट के बारे में. इस टिकट की मदद से आप दूर-दूर तक कई दिनों तक सफर कर सकते हैं. 


रेलवे की ओर से सर्कुलर जर्नी टिकट के नाम से एक स्‍पेशल टिकट जारी किया जाता है. इस सर्कुलर जर्नी टिकट के माध्‍यम से आठ अलग-अलग स्‍टेशनों से टिकट किया जा सकता है. कई स्‍टेशनों में चढ़ सकते हैं और अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकते हैं. इस टिकट का ज्‍यादातर उपयोग घूमने का शौक रखने वाले लोग या फिर तीर्थयात्री करते हैं. सर्कुलर टिकट किसी भी कैटेगरी में यात्रा करने के लिए खरीदे जा सकते हैं. 


जानिए सर्कुलर जर्नी टिकट क्‍या होता है 


इसमें जहां से आप यात्रा शुरू करते हैं वहीं पर यात्रा को समाप्‍त कर सकते हैं. मानी लीजिए अगर आपने बिहार से यात्रा की शुरुआत की है और आपको नई दिल्‍ली तक जाना है तो आप नई दिल्‍ली से वापस बिहार के लिए आ सकते हैं. आप यूपी के शहरों से होते हुए नई दिल्‍ली के लिए जाएंगे. सर्कुलर जर्नी टिकट सीधे काउंटर से नहीं खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको अप्‍लाई करना होगा. साथ ही अपने ट्रेवेल रूट की पूरी जानकारी देनी होगी. 


कितने दिनों तक वैलिड होता है ये टिकट 


सर्कुलर जर्नी टिकट 56 दिन की होती है. इस टिकट को बुक कराने को लेकर यात्रियों को इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि जहां से आपकी यात्रा शुरू हो रही है. वहीं पर ये यात्रा खत्‍म भी होनी चाहिए. 


क्‍या होते हैं इस टिकट के फायदे 


सर्कुलर जर्नी टिकट लंबी यात्रा के दौरान ली जा सकती है. अगर आप सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदते हैं तो बार बार स्‍टेशनों पर उतकर टिकट करवाने की आवश्‍यकता नहीं होगी. सर्कलर टिकट से आपका समय भी बचेगा और टिकट भी सस्‍ता पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें 


SBI Debit Card: अगर ये शर्त पूरी नहीं, तो दोबारा जारी नहीं होगा डेबिट कार्ड! SBI ने बताई वजह