Train Cancelled News: भारत में हर साल कई करोड़ यात्री ट्रेन के जरिए देश में यात्रा करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए लोगों को अगर कहीं दूर के सफर पर जाना होता है. तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है. लेकिन ट्रेन का सफर काफी चैलेंजिग होता जा रहा है.

कई बार आपको रिजर्वेशन करवाते वक्त कंफर्म सीट नहीं मिलती. तो कई बार आप की टिकट कंफर्म हो जाती है. लेकिन ट्रेन कैंसिल हो जाती है. मई के महीने में भी भारतीय रेलवे की ओर से कई ट्रेनें कैंसिल की गईं थीं. तो अब रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जून के महीने में भी कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.  

अगले महीने में इतनी ट्रेनें कैंसिल

अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं सफर पर जाने वाले हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जून में कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन पर होने वाले मेंटेनेंस वर्क की वजह से 18 ट्रेनें कैंसिल हुईं हैं. तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट हुए हैं. इसलिए अगर आप जून के पहले वीक में कहीं जाने वाले हैं. तो पहले इस खबर को पढ़ लें. नहीं तो सफर से पहले रेलवे के जरिए अपनी ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें. नहीं तो हो सकती है मुश्किल.

 

 

यह भी पढ़ें: बैंक में जमा आपके पैसे का कितना होता है इंश्योरेंस? 99% लोग नहीं जानते हैं ये बात

  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4 और 6 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 और 5 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4 और 7 जून के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें:  इस राज्य की होनहार बच्चियों को मिल रही है स्कूटी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर  61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 2 से 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें:    रस्सी से लेकर इंचटेप तक, फ्लाइट में इन तमाम चीजों पर लगा बैन- तुरंत देख लें नई लिस्ट