देश में ट्रेन के जरिए रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. ट्रेन का सफर सस्ता भी है और लंबी दूरी के लिए भरोसेमंद भी. ट्रेन में ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं. जो सभी को मानने होते हैं. लेकिन दिक्कत तब होती है जब यात्री अपनी मर्जी से नियम तोड़ने लगते हैं. 

Continues below advertisement

रेलवे के कुछ नियमों का उल्लंघन गंभीर अपराध माना जाता है. इन्हें तोड़ने पर जुर्माना लग सकता है. तो कुछ मौकों पर सफर बीच में ही रुकवा दिया जाता है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो इन नियमों को जानना ज़रूरी है. वरना आपकी छोटी सी लापरवाही भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. चलिए बताते हैं क्या हैं नियम. 

ट्रेन में इन नियमों की अनदेखी न करें

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई नियम बनाए हैं. मसलन मिडिल बर्थ को दिन के समय जबरदस्ती नहीं खोला जा सकता. क्योंकि इसका इस्तेमाल केवल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए ही होता है.तो वहीं सफर के दौरान धूम्रपान करना पूरी तरह प्रतिबंधित है. अगर किसी ने ट्रेन में सिगरेट पी ली तो उसे तुरंत जुर्माना भरना पड़ सकता है.  

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: आधार में एक साथ कई जानकारी करवानी है सही, तो जान लीजिए किफायती तरीका

इसी तरह तेज आवाज़ में म्यूजिक बजाना या फोन पर ऊंची आवाज़ में बातें करना भी नियमों का उल्लंघन माना जाता है. यह बातें बाकी यात्रियों को परेशान करती हैं और माहौल खराब करती हैं. ऐसे में रेलवे स्टाफ सीधे एक्शन ले सकता है और स्थिति बिगड़ने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

रात होते ही लागू यह नियम

ट्रेन सफर में कुछ खास नियम रात के लिए बनाये गये है.आपको बता दें रात 10 बजे के बाद यात्रियों को मोबाइल की तेज आवाज़ या लाइट जलाकर दूसरों को परेशान करने की अनुमति नहीं है. बहुत से लोग देर रात तक बत्ती जलाए रखते हैं, जिससे आसपास के यात्रियों को दिक्कत होती है. रेलवे इसे गंभीरता से लेता है और शिकायत होने पर तुरंत कार्रवाई करता है. 

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड मोबाइल ले रहे हैं तो हो जाएं सावधान, ऐसे चेक करें कहीं चोरी का तो नहीं है फोन

इसके अलावा अगर आपकी नीचे की बर्थ है. मगर आपको नींद नहीं आ रही और आप बैठना चाहते है. लेकिन मिडिल बर्थ वाले पैसेंजर को सोना है. तो आप जिद नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आपको उसे मिडिल बर्थ खोलने देनी होगी. यह सभी नियम यात्रियों के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए लागू किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: ATM कार्ड बंद हो गया है तो तुरंत दूसरा मंगवाएं, नहीं तो हो जाएगा नुकसान, जानें वजह