भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके बाद अब तत्काल के साथ साथ रिजर्वेशन टिकट पर भी आधार वेरिफिकेशन लागू हो जाएगा. आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन हो रखा है. हाल ही जुलाई में भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया था. जिसके बाद केवल उन्हीं यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने की छूट दी गई थी जिन्होंने अपना आधार वेरिफिकेशन करवा लिया है.
अब रिजर्वेशन से टिकट बुक करने वालों को भी करवाना होगा आधार वेरिफिकेशन
रेलवे के इस फैसले के पीछे की वजह पानी की तरह साफ है. पहले होता ये था कि टिकट विंडो खुलते ही दलाल और कई लोग सॉफ्टवेयर की मदद से टिकट बुक करवाकर रख लिया करते थे, जिससे उन यात्रियों को परेशानी आती थी जिन्हें असल में टिकट की जरूरत है. इस सुविधा के पीछे का मकसद है असली यात्रियों को प्राथमिकता देना. लेकिन अब वेरिफिकेशन के जरिए केवल असली यात्री ही रेलवे टिकट बुक कर पाएंगे. अब इसी फैसले को रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट पर भी लागू कर दिया है जिससे कि यात्रियों को टिकट बुक करने में किसी भी तरह की असुविधा ना हो.
यह भी पढे़ं: Upi Transaction Limit Changes: आज से बदल गए UPI के ये नियम, पेमेंट करने से पहले जानें आपको कितना हुआ फायदा
आम यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा, आसानी से बुक होंगे टिकट!
आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बुक करने की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है.इसी तरह से पहले जैसे ही विंडो खुलने के 10 मिनट तक रेलवे के अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. अब शुरुआती 15 मिनट तक आधार वेरिफिकेशन वाले यूजर्स और उसके बाद भी 10 मिनट तक आम यात्रियों को एजेंट से ज्यादा सुविधा दी जाएगी. रेलवे के इस फैसले से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वेरिफाइड यात्रियों को एजेंट्स की वजह से टिकट बुक करने में समस्या नहीं आएगी और वो आसानी से अपने लिए सीट बुक कर पाएंगे. ये कदम 1 अक्टूबर 2025 से रेलवे उठाने जा रहा है.
यह भी पढे़ं: क्या जनरल टिकट खरीदने वालों को भी दिखाना होगा आधार कार्ड? जान लें काम की बात