Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. जिनके लिए रेलवे रोजाना कई हजार ट्रेनें चलाता है. अक्सर जब लोगों को दूरी का सफर तय करना होता है. तो भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन के सहारे ही जाना पसंद करते हैं. भारत में इस वक्त त्योहारों का मौसम है. लगातार एक के बाद एक कोई ना कोई त्यौहार मनाया जा रहा है. दिवाली के बाद अब एक छठ के महापर्व की तैयारी है.
त्योहारों के समय में ज्यादा लोग अपने घर पर रहना पसंद करते हैं और परिवार वालों के साथ त्यौहार मनाते हैं. इसीलिए लोग पहले से ही अपने घर जाने की तैयारी में होते हैं. नवंबर के महीने में अगर आप भी घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपने ट्रेन से टिकट बुक करवा ली है. तो फिर पढ़ लीजिए इस खबर को नहीं तो हो सकती है आपको मुसीबत. क्योंकि रेलवे ने नवंबर में कैंसिल कीं है इस रूट की कुछ ट्रेनें.
इस वजह से कैंसिल ट्रेनें
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है रेलवे के नेटवर्क लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे अलग-अलग रूटों पर नई रेल लाइन जोड़ रहा है . भारतीय रेलवे को कई बार रेलवे का परिचालन रोकना पड़ा है. रेलवे से मिली जानकारी के फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का काम किया जाना है.
जिसके लिए भारतीय रेलवे को कई कुछ कैंसिल करनी पड़ी हैं. तो इसके अलावा रेलवे ने कुछ ट्रेनों को बीच में ही शॉर्ट टर्मिनेट किया है. रेलवे के इस फैसले से भोपाल से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सफर पर जाने से पहले एक बार देख लें लिस्ट.
यह भी पढ़ें: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है किसान योजना का लाभ, जरूरी है जानना योजना का ये नियम
यह ट्रेनें कीं गईं कैंसिल
जोधपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 नवंबर 2024 और 10 नवंबर 2024 को कैंसिल रहेगी.
भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 14814 भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस 9 नवंबर 2024 और 11 नवंबर 2024 को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: क्या आभा कार्ड में भी मिलता है पांच लाख रुपये तक का बीमा, आखिर इसे बनवाने का फायदा क्या?
यह ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट
ट्रेन नंबर 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 9 नवंबर 2024 को सांगानेर पर सुबह 11:25 पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी यानी यह ट्रेन सांगानेर अजमेर के बीच ही चलेगी.
ट्रेन नंबर 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 10 नवंबर 2024 को सांगानेर से शॉर्ट ओरिजिनेटेड होगी यानी 5:40 पर चलेगी और अजमेर-सांगानेर के बीच शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी.
ट्रेन नंबर 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 9 नवंबर 2024 को फुलेरा पर शार्ट टर्मिनेट होगी. यह ट्रेन फुलेरा से जयपुर के बीच चलेगी.
यह भी पढ़ें: छठ के मौके पर रेलवे स्टेशन पर होगी भीड़भाड़, जानें कितनी देर पहले पहुंचना है सही