Train Cancelled: भारत में रेलवे को लाइफलाइन कहा जाता है. रेलवे के माध्यम से रोज करोड़ों की संख्या में लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. इन लोगों के लिए रेलवे की ओर से हर रोज 13000 से भी ज्यादा ट्रेन है संचालित की जाती हैं. रेलवे का सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए भारत में अक्सर जब किसी को दूरी का सफर तय करना होता है. तो लोगों की पहली प्राथमिकता ट्रेन ही होती है. लेकिन भारतीय रेलवे से सफर करने वाले लोगों के लिए पिछले कुछ समय से काफी परेशानियां खड़ी हो रहीं हैं. रेलवे की ओर से बहुत सी ट्रेनों को अलग-अलग वजहों से कैंसिल किया गया है. नवंबर-दिसंबर के महीने में भी रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है.
इस वजह से कैंसिल हुईं ट्रेनें
भारतीय रेलवे का विस्तार कुछ समय से लगातार होता जा रहा है. रेलवे अपनी कनेक्टिविटी को देश के दूर दराज इलाकों तक भी पहुंचा रहा है. इस काम के लिए रेलवे की ओर अलग-अलग रेल मंडलों पर रेल लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिस वजह से अक्सर कई रेल डिविजनों पर ट्रेनों के रूट को बदलना पड़ता है. तो वहीं कई बार ट्रेनें कैंसिल भी करनी पड़ती हैं. अगले कुछ दिनों में आप भी ट्रेन से जाने की प्लानिंग में है. तो पहले कैंसिल टर्नओवर की लिस्ट जरूर चेक कर लें नहीं तो आपके लिए हो जाएगी मुसीबत.
यह भी पढ़ें: कितने दिन में धुल जाते हैं ट्रेन में मिलने वाले कंबल, अब खुद रेल मंत्री ने दे दिया इसका जवाब
- 28 नवंबर से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 28 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 28 नवंबर से 02 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 28 से 30 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 28 नवंबर से 01 दिसंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 28 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 28 नवंबर से 01 दिसंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 29 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसल रहेगी.
- 28 और 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसल रहेगी.
- 28 नवंबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 29 नवंबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 29 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
- 30 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसल रहेगी.
यह भी पढ़ें: इस महीने आ सकती है माझी लड़की बहिन योजना की अगली किस्त, जान लें अपने काम की बात
- 28 से 30 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसल रहेगी.
- 28 से 30 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल कैंसल रहेगी.
- 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसल रहेगी.
- 30 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसल रहेगी.
- 28 से 30 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसल रहेगी.
- 28 नवंबर से 01 दिसंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसल रहेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, नए नियम के बाद हर चौराहे पर कटेंगे चालान!