Train Cancelled List: देश में हर दिन लाखों लोग भारतीय रेलवे से एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं. लोगों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने के लिए रेलवे हर दिन हजारों ट्रेनें चलाता है. बेहतर सुविधाएं और सस्ती यात्रा की वजह से ज़्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार रेलवे को कुछ कामों की वजह से ट्रेनें रद्द करनी पड़ती हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आप भी ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो फिर सफर पर निकलने से पहले इन रद्द ट्रेनों की जानकारी जरूर हासिल कर लें. नहीं तो होगी परेशानी. 


खड़गपुर मंडल में काम के चलते ट्रेनों पर असर


इस बार मई महीने में रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की हैं. खड़गपुर रेल मंडल में री-डेवलपमेंट का काम चल रहा है, जिसके कारण टाटानगर होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जो यात्री शालीमार, पुरी, अहमदाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर या विशाखापट्टनम की ओर सफर करने की सोच रहे हैं. उन्हें प्लानिंग करने से पहले यह लिस्ट ज़रूर देखनी चाहिए. रेलवे के मुताबिक 2 मई से 18 मई 2025 तक कुछ ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं.



यह भी पढ़ें: सिर्फ 593 रुपये महीने में लखपति बना देगी SBI की यह स्कीम, जानें कैसे कर सकते हैं इनवेस्ट?


रद्द ट्रेनों की लिस्ट की बात की जाए तो इसमें कुछ हफ्ते में एक बार चलने वाली स्पेशल ट्रेनें हैं. तो वहीं कुछ रेगुलर ट्रेनों के नाम भी शामिल हैं. इसके साथ ही यात्रियों के लिए जरूरी सलाह है कि अगर आप मई में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं. तो IRCTC ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ट्रेन का स्टेटस ज़रूर चेक करें, ताकि लास्ट मिनट पर कोई दिक्कत न हो. 


यह भी पढ़ें: 10 साल के बच्चे कैसे ऑपरेट कर पाएंगे अपना बैंक अकाउंट, जानें पैरेंट्स कैसे कर सकते हैं लिमिट?


कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुई हैं यहां देखें पूरी लिस्ट



  • ट्रेन नंबर 12804/12803 शालीमार–टाटानगर–शालीमार एक्सप्रेस रद्द.

  • ट्रेन नंबर 18005/18006 हावड़ा–राउरकेला–बड़ामपहाड़ एक्सप्रेस रद्द.

  • ट्रेन नंबर 12888/12887 पुरी–शालीमार वीकली एक्सप्रेस रद्द.

  • ट्रेन नंबर 12857/12858 तमरलिप्ति एक्सप्रेस 18 मई को रद्द.

  • ट्रेन नंबर 18011/18012 हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस रद्द.

  • ट्रेन नंबर 12949/12950 पोरबंदर–संत राघवजी कवी गुरु एक्सप्रेस 9 मई से रद्द.

  • ट्रेन नंबर 12839/12840 हावड़ा–चेन्नई मेल 17 मई को रद्द.

  • ट्रेन नंबर 12822/12821 पुरी–शालीमार धौली एक्सप्रेस 17 मई को रद्द.

  • ट्रेन नंबर 08508 विशाखापट्टनम–शालीमार स्पेशल 6 मई को रद्द.


यह भी पढ़ें: क्या सोना खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस भी देते हैं ज्वैलर्स, जानें क्या है यह स्कीम और कैसे मिलता है इसका फायदा?