Train Cancelled News: भारत में ट्रेन के जरिए बहुत सारे लोग रोजाना ट्रैवल करते हैं. आपने भी कभी न कभी ट्रेन से सफर किया होगा. ट्रेन का सफर काफी आरामदायक और सुविधाभरा होता है. इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. और अगर कुछ ही दिनों में आप ट्रेन से कहीं जाने की सोच रहे हैं. तो फिर हो जाएं सावधान क्योंकि रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं. इस रूट की कई ट्रेनें.

उत्तर पूर्व रेलवे  ने कैंसिल की यह ट्रेनें

अगर आप अप्रैल के अगले कुछ दिनों में ट्रेन के जरिए कहीं सफर पर जाने वाले हैं. तो पहले पढ़ लें यह खबर. क्योंकि उत्तर पूर्व रेलवे ने कर दी हैं 25 ट्रेनें कैंसिल.मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर मंडल के गोरखपुर जंक्शन–गोरखपुर कैंट डिवीजन के बीच तीसरी लाइन की इंटरलॉकिंग के काम के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.

  • ट्रेन नंबर 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल और 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रैल और 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 'देवी' बस सेवा, जान लीजिए किराया से लेकर पूरा रूट

  • ट्रेन नंबर  12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 23 एवं 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर  15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक प्रतिदिन कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक प्रतिदिन कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल एवं 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, जानें कब खुलेंगे किस धाम के कपाट

  • ट्रेन नंबर  15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 02, 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल एवं 02, 03, 05 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर15067 गोरखपुर–बांद्रा ट. एक्सप्रेस 16, 23 एवं 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 02 मई 2025 तक प्रतिदिन कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 03 मई 2025 तक प्रतिदिन कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने का आखिरी मौका, ऐसे आवेदन कर सकते हैं हरियाणा के लोग

किसी भी जानकारी को लेकर अमल करने से पहले रेलवे के आधिकारिक ऐप पर टाइम टेबल की पुष्टि जरूर कर लें.