नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अब भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, अब नई दिल्ली स्टेशन पर आने वाली पांच प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर बढ़ा दिए गए हैं. ये ट्रेनें अब निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज और सब्जी मंडी स्टेशनों पर भी रुकेंगी. इससे इन इलाकों के आसपास रहने वालों को ट्रेन से उतरने के लिए सिर्फ नई दिल्ली स्टेशन नहीं आना होगा. हालांकि, इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए उन्हें नई दिल्ली स्टेशन ही जाना होगा. 

रेलवे ने क्यों उठाया यह कदम?

रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रेलवे ने एक एनालिसिस किया. इसमें यह सामने आया जिसमें दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे के बीच नई दिल्ली स्टेशन से काफी ज्यादा ट्रेनें चलती हैं. इसी दौरान दूसरे शहरों से भी काफी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती हैं, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने की आशंका रहती है. अब इसी भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने नई दिल्ली आने वाली पांच प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज दिल्ली में बढ़ा दिए हैं.

इन ट्रेनों से सफर के लिए कहां जाना होगा?

रेलवे की ओर से बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम अभी सिर्फ नई दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनों पर ही लागू है. अगर यात्रियों को अगर इन ट्रेनों को पकड़ना है तो उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ही जाना पड़ेगा. 

इन ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए

बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस(12561) का स्टॉपेज तिलक ब्रिज पर बढ़ाया गया है, जबकि मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (22209) का स्टॉपेज निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी किया गया है. वहीं, गोमती एक्सप्रेस (12419) का स्टॉपेज तिलक ब्रिज किया गया है और चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस (12046) का स्टॉपेज सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर बढ़ाया गया है. इसके अलावा अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस (22448) अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. 

पैसेंजर्स को क्या होगा फायदा?

इसका सीधा फायदा दिल्ली के काफी यात्रियों को होगा. उदाहरण के लिए, अगर कोई पैसेंजर साउथ दिल्ली में रहता है और वह मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस से दिल्ली आ रहा है तो अब उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी. वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ही उतर सकेगा. वहीं, ईस्ट दिल्ली में रहने वाले पैसेंजर्स तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने घर जल्दी पहुंच सकेंगे. 

रेलवे ने दी यह जानकारी

नॉर्दर्न रेलवे के PRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने एबीपी न्यूज को बताया कि शाम के वक्त प्रमुख ट्रेनों की वजह से स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है. इसके अलावा स्टेशन की ओर आने वाले रास्तों पर भी जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में हमने स्पेशल फैक्टर को ध्यान में रखते हुए इन पांच ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए हैं. इसके बाद जिस तरह ऑपरेशन फिजिबिलिटी रहेगी, हम यात्रियों की सुविधा के लिए या फिर बेहतर प्रबंधन के लिए और भी ट्रेनों के स्टॉपेज देने पर विचार करेंगे.

यह भी पढ़ें: ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों की परेशानी बढ़ी, रेलवे ने कैंसिल की इतनी ट्रेनें, चेक करें लिस्ट