How To Order New ATM Card: एक वक्त था जब किसी को कैश की जरूरत होती थी. तब बैंक जाना पड़ता था. लेकिन अब एटीएम के सहारे कहीं से भी पैसे निकाल लिए जा सकते हैं. अब सभी बैंकों द्वारा ATM प्रोवाइड करवाए जाते हैं. ATM कार्ड एक छोटा सा कार्ड होता है. जिसे लोग वॉलेट में लेकर भी आराम से घूम सकते हैं. क्योंकि यह छोटा सा कार्ड होता है. इसलिए इसके खोने के चांस भी काफी रहते हैं. कभी कभार यह भी देखा गया है कि लोगों का  वॉलेट चोरी हो जाता है. तो एटीएम कार्ड भी चोरी हो जाता है. ऐसे में लोगों को पैसे निकालने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे नया एटीएम मंगा सकते हैं. 


ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर


अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है. तो फिर सबसे पहले तो आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करके इस बारे में सूचना देनी होती है और अपने पुराने एटीएम को बंद करवाना होता है. इसके बाद जब आपका पुराना एटीएम कार्ड बंद हो जाता है. तब आप नए कार्ड के लिए कस्टमर केयर अधिकारी को अनुरोध कर सकते हैं. आप चाहे तो बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग के जरिए भी नया एटीएम ऑर्डर कर सकते हैं. 


बैंक जाकर भी कर सकते हैं आवेदन


अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है. और कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा भी आप अपना नया एटीएम आर्डर नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आप अपने बैंक की होम ब्रांच जाकर के भी एटीएम के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक अधिकारी से नए एटीएम कार्ड के लिए दिए जाने वाला फॉर्म लेना होगा. उसमें अपनी जानकारी भरनी होगी और उसे संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा. 10 से 15 दिन के भीतर आपका एटीएम आपके पते पर आ जाएगा. 


यह भी पढ़ें: IPL 2024: इस तरह घर बैठे खरीद सकते हैं आईपीएल 2024 के मैचों की टिकट