Pan Aadhaar Link: भारत में पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है. पैन कार्ड का इस्तेमाल हर जगह वित्तीय कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है. बैंक खाता खोलने से लेकर, आईटीआर दाखिल करने, प्रॉपर्टी खरीदने आदि सभी कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपने पैन और आधार को लिंक (Pan Aadhaar Linking) नहीं किया है तो आज ही इस काम को कर लें. पैन और आधार लिंकिंग की डेडलाइन 30 जून, 2023 को खत्म हो रही है. पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च, 2023 तय की गई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था. ऐसे में वित्त मंत्रालय ने इस मामले पर 28 मार्च को एक प्रेस रिलिज करके जानकारी दी थी कि टैक्सपेयर्स की सुविधा को देखते हुए पैन आधार लिंकिंग की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.


पेनाल्टी देकर पैन आधार आज ही कराएं लिंक


गौरतलब है कि पैन और आधार लिंक करने के लिए सरकार ने 30 जून तक का वक्त दिया है. ऐसा न करने पर आपके पैन को इनएक्टिव कर दिया जाएगा. 1 जुलाई से आपको इस काम को करने के लिए 10,000 रुपये बतौर पेनाल्टी देनी होगी. वहीं अगर 30 जून के भीतर आप इस काम को करते हैं तो आपको जुर्माने के रूप में केवल 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं पैन इनवैलिड हो जाने की स्थिति में आपको कुछ गंभीर वित्तीय नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.


पैन आधार लिंक न होने पर होगा यह वित्तीय नुकसान


अगर आपना पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा तो आपको भारी वित्तीय नुकसान होगा. बिना पैन कार्ड के आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही आप शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में आपको निवेश करने में दिक्कत होगा. इनवैलिड पैन होने की स्थिति में आपको टैक्स बेनिफिट और क्रेडिट जैसे लाभ भी नहीं मिलेंगे. पैन इनवैलिड न होने की स्थिति में आप किसी बैंक से लोन भी नहीं ले पाएंगे.


पैन आधार कैसे करें लिंक-



  1. अगर आप पैन और आधार लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometax.gov.in पर विजिट करें.

  2. आप लॉगइन डिटेल्स को फिल करें.

  3. फिर Quick सेक्शन में जाएं और वहां अपना पैन, आधार नंबर और मोबाइल दर्ज कर दें.

  4. इसके बाद I validate my Aadhaar details के विकल्प पर टिक करें.

  5. आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.

  6. आखिरी में 1,000 रुपये की पेनाल्टी देकर आप पैन और आधार को लिंक कर लें.


ये भी पढ़ें-


Bank Locker Rules: बैंक में लेना है लॉकर तो जान लें इसका पूरा प्रोसेस, जानें कितना सुरक्षित रहेगा आपका सामान