Consumer Complaint: आज भी कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि दुकानदार मनमानी करते हुए किसी प्रोडक्ट को उसकी असली कीमत यानी MRP से ज्यादा दाम पर बेच देते हैं. लोग अक्सर यह सोचकर चुप रह जाते हैं कि शिकायत करने से कुछ फायदा नहीं होगा या प्रोसेस बहुत मुश्किल होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. यह न सिर्फ उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन है. 

Continues below advertisement

बल्कि देश के कानून के खिलाफ भी है. किसी भी चीज को उसकी अधिकतम खुदरा कीमत यानी MRP से ज्यादा में बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है. अगर कोई दुकानदार ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. सरकार ने अब ग्राहकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए शिकायत करने की प्रक्रिया बेहद आसान बना दी है. जान लीजिए इसके लिए क्या करना होगा.

कहां करें शिकायत?

अगर किसी दुकान, मॉल या रेस्टोरेंट में आपसे MRP से ज्यादा दाम मांगा जा रहा है. तो आप इसकी तुरंत शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4000 जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करके आप सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने एक वेबसाइट भी बनाई है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: सरकार दे रही है कारोबार शुरू करने का मौका, जानें कैसे मिलेगा लाखों रुपये का लोन

consumerhelpline.gov.in. इस पोर्टल पर जाकर आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. शिकायत में प्रोडक्ट का नाम, दुकानदार का नाम और फोटो या बिल की कॉपी लगानी जरूरी है. शिकायत दर्ज होते ही संबंधित विभाग जांच करता है और दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू होती है. और कई मामलों में ग्राहकों को रिफंड भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: आपके फोन में कैसे दिखेगा किसी भी नंबर का असली कॉलर, क्या सेटिंग करनी होगी चेंज?

इन बातों का रखें ध्यान

अगर किसी दुकान, मॉल या होटल में आपसे MRP से ज्यादा पैसा मांगा जा रहा है. तो बहस या झगड़ा करने की जरूरत नहीं है. शांत रहकर बिल या पैकेजिंग की फोटो ले लें. अगर हो सके तो छोटी वीडियो क्लिप भी रिकॉर्ड करें. यही चीजें आगे चलते आपके लिए शिकायत करते वक्त सबूत का काम करेंगी.

आपको बता दें देशभर से सबसे ज्यादा ऐसी शिकायतें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आती हैं. जबकि दिल्ली, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से भी काफी मामले सामने आते हैं. सरकार लगातार ऐसे मामलों पर नजर रख रही है. जिससे उपभोक्ता शोषण पर लगाम लगाई जा सके. 

यह भी पढ़ें: फ्री एलपीजी सिलेंडर का बड़ा मौका, जानें कौन ले सकता है इस योजना का फायदा