आज के डिजिटल दौर में हर काम मोबाइल और इंटरनेट की मदद से हो जाता है. चाहे बैंकिंग हो, शॉपिंग हो या फिर एंटरटेनमेंट, यही कारण है कि दुनियाभर में हर साल अरबों ऐप्स डाउनलोड किए जाते हैं. लेकिन इसी सुविधा के बीच सबसे बड़ा खतरा फेक ऐप्स और नकली वेबसाइट्स का है. 

Continues below advertisement

कई बार लोग जानकारी के अभाव में ऐसे ऐप या वेबसाइट पर भरोसा कर लेते हैं जो दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं, लेकिन अंदर से धोखाधड़ी के लिए बनाए गए होते हैं. इन्हें डाउनलोड या ओपन करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है, आपका डेटा चोरी हो सकता हैि और यहां तक कि बैंक खाते से पैसे भी गायब हो सकते हैं. ऐसे में आइए आज हम बताते हैं कि कोई वेबसाइट या ऐप फेक या नहीं कैसे पता करें और फ्रॉड होने से कौन सा तरीका बचा लेगा. 

कोई वेबसाइट या ऐप फेक या नहीं कैसे पता करें

Continues below advertisement

आज के समय में डेटा पैसों से भी ज्यादा कीमती हो गया है. अगर कोई आपका निजी डेटा हासिल कर ले तो वह इसे गलत तरीके से यूज कर सकता है या ब्लैकमेल भी कर सकता है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कोई वेबसाइट या ऐप असली है या फेक. अच्छी बात यह है कि आप खुद ही कुछ आसान कदम अपनाकर किसी भी वेबसाइट या ऐप की असलियत चेक कर सकते हैं. भारत सरकार ने इसके लिए National Cyber Crime Reporting Portal (NCCRP) पर एक बेहद उपयोगी सुविधा दी है, जहां आप मिनटों में पता लगा सकते हैं कि कोई ऐप या वेबसाइट सही है या फर्जी. 

फेक वेबसाइट या ऐप की जांच करने का सबसे आसान सरकारी तरीका

1. अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल सर्च बार में NCCRP लिखकर सर्च करें. 

2. सर्च रिजल्ट में आपको National Cyber Crime Reporting Portal की आधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी, इसे खोलें. 

3. वेबसाइट खुलने के बाद ऊपर या साइड में दी गई तीन लाइन पर टैप करें, जिससे पूरा मेन्यू खुल जाएगा. 

4. मेन्यू में आपको Report and Check Suspect नाम का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. 

5. यहां आपको Check Suspect (Website/App) नाम का ऑप्शन मिलेगा, इसे ओपन करें. 

6. अब आपके सामने दो ऑप्शन Website URL और App URL आएंगे. आप जो जांचना चाहते हैं, उसे चुनें. 

7. अब दिए गए बॉक्स में उस वेबसाइट का लिंक या ऐप का नाम/URL पूरा लिखें जिसकी आप जांच करना चाहते हैं. 

8. सभी जानकारी डालने के बाद कैप्चा भरें और Search बटन पर क्लिक करें. 

9. जैसे ही आप सर्च करेंगे, सिस्टम आपको बता देगा कि वह वेबसाइट या ऐप फेक या सुरक्षित. 

यह भी पढ़ें ITR Refund Delay: ITR फाइल करते वक्त लोग कर बैठते हैं ये कॉमन गलतियां, कहीं इस वजह से तो नहीं अटका है रिफंड