Cyber Fraud: दिवाली आने वाली है. इससे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल और ऑफर्स की शुरूआत हो चुकी है और लोग नए सामान की खरीदारी में जुट गए हैं. हालांकि, इस बीच साइबर ठग भी स‍क्रि‍य हो गए हैं. साइबर ठग सोशल मीडिया, ईमेल या एसएमएस पर फ्री दिवाली गिफ्ट, दिवाली सेल ऑफर या डिलीवरी फेल्‍ड जैसे लिंक भेजकर लोगों से उनकी बैंक डिटेल्स और पासवर्ड चुरा लेते हैं. ये मैसेज अक्‍सर Amazon या Flipkart जैसी वेबसाइट्स के नाम पर भेजे जाते हैं ताकि लोग आसानी से भरोसा कर लें. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दिवाली सेल में साइबर ठगी का शिकार होने से कैसे बचें और असली-नकली वेबसाइट्स की पहचान कैसे करें. 

Continues below advertisement

त्योहारों पर असली जैसी वेबसाइट्स दिखाकर करते हैं ठगी 

दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर लोग अलग-अलग वेबसाइट्स से शॉप‍िंग करते हैं. इस मौके का फायदा उठाने के लिए साइबर ठग ऐसी नकली वेबसाइट्स बना देते हैं, जो बिल्कुल असली लगती हैं. इन वेबसाइट्स में असली वेबसाइट्स जैसा लोगो, वैसा ही डिजाइन और प्रोडक्ट की फोटो होती है. कई बार इनके नाम भी असली वेबसाइट्स जैसे amaz0n-sale.com की तरह मिलते-जुलते होते हैं. सस्ते दाम और लिमिटेड टाइम ऑफर के झांसे में लोग इन साइट्स पर पेमेंट कर देते हैं और बिना जांच किए अपने बैंक, क्रेडिट कार्ड, पासवर्ड जैसी जरूरी डिटेल शेयर कर देते हैं. 

Continues below advertisement

ऐसे करें असली और नकली वेबसाइट्स की पहचान 

  • असली और नकली वेबसाइट की पहचान करने के लिए वेबसाइट का नाम या स्पेलिंग पर ध्यान दें, अगर नाम या स्पेलिंग गलत लिखा हो तो सावधान हो जाए. 
  • इसके अलावा वेबसाइट के एड्रेस बार में https:// और लॉक का निशान जरूर देखें. 
  • वहीं अगर किसी प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा डिस्काउंट दिखाएं तो भी सावधान हो जाएं. 
  • वेबसाइट पर अगर आपको खराब ग्रामर, फर्जी, रिव्यू या कॉन्‍टेक्‍ट डिटेल मिले तो भी सावधान रहें. 
  • अगर किसी वेबसाइट पर सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन हो और कैश ऑन डिलीवरी न हो तो उस वेबसाइट्स से शॉप‍िंग न करें. 
  • इसके अलावा अकाउंट सस्पेंडेड या वेरिफिकेशन जरूरी जैसे मैसेज आए तो क्लिक न करें.
  • अगर वेबसाइट्स पर ओटीपी, पासवर्ड या कार्ड डिटेल मांगे तो भी यह साइबर ठगी हो सकती है.

ऑनलाइन शॉपिंग की ठगी में फंस जाएं तो क्या करें?

अगर त्योहारों के इस सीजन में आपने सेल के चक्कर में किसी फेक वेबसाइट पर पेमेंट कर द‍िया है तो तुरंत अपने बैंक या यूपीआई ऐप से कार्ड को ब्लॉक करें. इसके बाद पेमेंट और मैसेज के स्‍क्रीनशॉट संभालकर रखें. इसके अलावा cybercrime.gov.in  पर जाकर श‍िकायत करें या फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत करें. 

ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले प्राइवेट कर्मचारियों को मिल सकती है गुड न्यूज, बढ़ने वाली है EPFO पेंशन