Delhi Power Subsidy Apply: दिल्ली में फ्री बिजली का लाभ लेने के लिए पावर मिनिस्टर ने हाल ही में घोषणा की थी कि सब्सिडी का लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2024 तक लोगों को आवेदन करना होगा. इसे बाद से दिल्ली घरेलू उपभोक्ताओं ने अप्रैल के पहले सप्ताह से अभी तक 84 फीसदी से ज्यादा ने ​बिजली सब्सिडी का विकल्प चुना है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में फ्री बिजली पाने वाले कुल 58.71 लाख योग्य उपभोक्ता हैं. 


दिल्ली सरकार की नई सब्सिडी स्कीम के तहत उपभोक्ता सब्सिडी का विकल्प चुन सकते हैं, जो 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्हीं होगों को सब्सिडी दिया जाएगा, जो इसे पाना चाहते हैं या ​इसका विकल्प चुनते हैं. इस नई स्कीम के तहत दिल्ली सरकार 200 यूनिट फ्री बिजली हर महीने दिया जाएगा. वहीं 50 फीसदी सब्सिडी 400 यूनिट बिजली यूज करने वालों को दिया जाएगा. 


किसने किए सबसे ज्यादा आवेदन 


सरकारी दस्तावेज के मुताबिक, 58.71 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 49.39 लाख लोगों ने 6 अप्रैल तक बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन किया है. इसमें सबसे ज्यादा 93 फीसदी या 24.64 लाख बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और 79 फीसदी से ज्यादा या 16.68 लाख टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के उपभोक्ता हैं. सबसे कम नई दिल्ली नगर निगम की ओर से हुआ है, जिसके 16,000 यूजर्स ने अप्लाई की है. 



बिजली सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन 


दिल्ली के निवासी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. वहीं मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेड नंबर से 7011311111 मिस्ड कॉल दे सकते हैं. वहीं दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 



  • व्हाटसऐप के तहत 7011311111 नंबर पर 'Hi' लिखकर मैसेज भेजें

  • अब भाषा का चयन करें और अब 11 अंकों का सीए नंबर दर्ज करें.

  • पहले से भरी हुई सब्सिडी फॉर्म आपके सामने खुल जाएगी.

  • अब कंफर्म करने के लिए 'YES' पर क्लिक करें, जो सब्सिडी का विकल्प चुनने को कहता है


ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी बिलिंग सेंटर या कस्टमर केयर सेंटर जाना होगा. यहां पर आप पूरी जानकारी के साथ फॉर्म स​बमिट कर सकते हैं. इसके बाद आपको भी बिजली सब्सिडी मिलना शुरू हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Project Boomerang: अपनी ही कंपनी में कैब चलाने पर मजबूर हुए Uber सीईओ, जानें क्यों