हमारे देश में करोड़ों ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी नौकरी में लगे हुए हैं और जिनकी हर महीने की सैलरी से एक तय हिस्सा प्रोविडेंट फंड यानी PF खाते में जमा होता है. यह पैसा फ्यूचर के लिए जमा किया जाता है ताकि जब व्यक्ति नौकरी छोड़ दे या रिटायर हो जाए, तो उसके पास कुछ इकोनॉमिक सिक्योरिटी बनी रहे. पीएफ खाता दरअसल एक तरह की लॉन्ग टर्म सर्वाइवल बचत होती है, जिसमें एंप्लॉय और एंप्लॉयर दोनों पैसे डालते हैं. यह पैसा ईपीएफओ के पास सेफ रहते हैं और सरकार की ओर से इसे सेफ जगहों पर जैसे सरकारी बॉन्ड्स आदि में इन्वेस्ट किया जाता है. लेकिन लोग अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि क्या इमरजेंसी में PF अकाउंट से पैसे को निकाल सकते हैं या इमरजेंसी में PF अकाउंट से पैसा कितना और कैसे निकाल सकते हैं. क्या इमरजेंसी में PF अकाउंट पैसे को निकाल सकते हैं?
EPFO के नियमों के अनुसार आप कुछ खास वजहों में PF खाते से पैसा निकाल सकते हैं. जैसे मेडिकल इमरजेंसी, घर बनाने या खरीदने के लिए, शादी या पढ़ाई के लिए और नौकरी छूटने पर या 2 महीने से ज्यादा अनइंप्लॉयड रहने पर आप पैसे निकाल सकते हैं. इमरजेंसी में PF अकाउंट से कितना पैसा निकाल सकते हैं? इमरजेंसी में PF अकाउंट से पैसा निकाले की रकम इस पर निर्भर करती है कि आपने PF में कितने साल तक पैसा जमा किया है और किस वजह से आप पैसे निकाल रहे हैं. जैसे मेडिकल इमरजेंसी में जमा पैसे का कुछ प्रतिशत निकाल सकते हैं, घर के लिए भी आप जमा पैसों का 90 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं. EPFO हर कारण के लिए अलग-अलग सीमा तय करता है. PF पैसा निकालने की आसान प्रॉसेस इमरजेंसी में PF अकाउंट से पैसे निकालने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और उसमें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करें. अगर आपका UAN एक्टिवेटेड नहीं है, तो पहले उसे एक्टिवेट कर लें. लॉगिन के बाद, स्क्रीन पर ऊपर दिख रहे Online Services टैब पर क्लिक करें. यहां Claim में Form 31, 19, 10 C ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपकी बैंक डिटेल्स दिखाई देंगी. इन्हें वेरीफाई करें और फिर Proceed for Online Claim पर क्लिक करें. अब आपसे पूछा जाएगा कि आप कौन-सा फॉर्म भरना चाहते हैं, जैसे PF Advance Form 31. फिर आपको बताना होगा कि आप पैसे क्यों निकालना चाहते हैं जैसे बीमारी, घर, शादी. इसके बाद आपको बताना होगा कि आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं. अब इन सभी चीजों को भरने के बाद बैंक पासबुक की कॉपी या कैंसिल चेक की फोटो अपलोड करें. वहीं लास्ट में अपना कंसेंट दें और आधार OTP से वेरीफाई करें. सभी जानकारी सही भरने और डॉक्यूमेंट क्लियर होने पर आमतौर पर 3 से 7 के अंदर पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, इस रूट दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल