Indian Railway IRCTC App: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी एप्लीकेशन लॉन्च कर रखा है. रेलवे ने जनता के लिए यह एप 2018 में शुरू किया था. इस एप के द्वारा टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन का रूट, समय जैसी तमाम जानकारी रेलवे की ओर से अपने यूजर्स को दी जाती है.


कैसे बनाएं आईआरसीटीसी पर अकाउंट?


आईआरसीटीसी एप आई-फोन और एन्ड्रॉयड दोनों तरह के मोबाइल यूजर्स के लिए मौजूद है. इस एप पर पहुंचने के जरूरी निर्देश हैं-



  • स्टेप 1: सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं.

  • स्टेप 2: अपने मोबाइल में आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप डाउनलोड करें.

  • स्टेप 3: सीधे हाथ पर दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद अपनी आईआरसीटीसी डिटेल्स को एप पर डालें.

  • स्टेप 5: डिटेल्स डालने के बाद वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी आयेगा, उस ओटीपी को डालकर अकाउंट को वेरीफाइड करें.

  • स्टेप 6: फिर चार डिजिट का लॉगिन पिन सेट करें और कंफर्म बटन पर क्लिक करें.


ऐसा करने के बाद यह एप प्रयोग करने के लिए तैयार है. हर बार लॉगिन करने के लिए चार डिजिट वाले लॉगिन पिन का उपयोग करें.


आईआरसीटीसी एप से मिलती हैं ये सुविधाएं


यह एप यूजर्स को उनकी ट्रेन ट्रैक करने में मदद करता है. इस एप की सहायता से यात्री अपनी ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी आईआरसीटीसी पोर्टल पर देख सकते हैं. टिकट बुकिंग, ट्रेन का समय, किराया, ट्रेन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं यूजर्स को दी जाती हैं. साथ ही यह एप निर्धारित ट्रेन की बुकिंग को कैंसिल करने और रिफण्ड के स्टेटस को चेक करने में भी मददगार है.


अन्य सुविधाएं


इस एप्लीकेशन के जरिए केवल ट्रेन से संबंधित जानकारी ही नहीं, बल्कि फ्लाइट्स और बस की यात्रा से संबंधित जानकारी भी लोगों को दी जाती है. साथ में यात्रा के दौरान होटल बुकिंग की सुविधा भी इस एप पर उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें:


PNB ATM Transaction Fees: कम बैलेंस के चलते एटीएम ट्रांजैक्शन फेल होने पर एक मई से पीएनबी ने किया पेनल्टी वसूलने का फैसला