Delhi House Tax: भारत में कई तरह के टैक्स लगाए जाते हैं. जो लगभग सभी लोगों को चुकाने होते हैं. भारत के सभी राज्यों में प्रॉपर्टी टैक्स लगाया जाता है. जिनके घर होते हैं उन सभी लोगों के प्रॉपर्टी टैक्स चुकाना होता है. यह प्रॉपर्टी टैक्स नगरपालिका प्राधिकरणों की ओर से लगाया जाता है. प्रॉपर्टी टैक्स की कैलकुलेशन प्रॉपर्टी की रेट के आधार पर तय की जाती है.
अलग-अलग में प्रॉपर्टी टैक्स के लिए तय की जाने वाली तार अलग हो सकती है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं. दिल्ली में हाउस टैक्स एमसीडी द्वारा लगाया जाता है. एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम दिल्ली के लगभग 250 वार्डों में मौजूद घरों से हाउस टैक्स लेता है. कितना देता होता है दिल्ली में हाउस टैक्स. कैसे भरते है इसे. चलिए आपको बताते हैं.
इस तरह कैलकुलेट होता है हाउस टैक्स
आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी के अंदर तीन नगर निगम आते हैं. जिनमें नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन(NDMC), साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन(SDMC) और ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (EDMC) शामिल है. कितना हाउस टैक्स लगाया जाएगा इसकी गणना यूनिट एरिया मेथड से होती है. इसमें प्रॉपर्टी का जोन, प्रॉपर्टी का प्रकार, घर का साइज, कंस्ट्रक्शन का साल और एनुअल वैल्यू यह सारी चीजें देखी जाती है.
यह भी पढे़ं: मुफ्त सिलेंडर से लेकर 2500 रुपये तक, दिल्ली में महिलाओं को कब मिलेंगे ये तोहफे?
उसी के आधार पर हाउस टैक्स तय किया जाता है.इसके लिए A से लेकर H तक कैटेगरी बनाई गई है. अगर आपका घर A कैटेगरी में तो आपको हाउस टैक्स ज्यादा चुकाना होगा. वहीं अगर आपका घर H कैटेगरी में तो आपको कम हाउस टैक्स चुकाना होगा.
इस तरह भर सकते हैं हाउस टैक्स
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से हाउस टैक्स भर सकते हैं. ऑनलाइन के लिए आपको एमसीडी का ऑफिशियल वेबसाइट https://mcdonline.nic.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको NDMC, SDMC, या EDMC में से अपना नगर निगम चुननना होगा. इसके बाद आपको आपको 'Property Tax' के सेक्शन में जाना होगा. फिर Property ID दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको अपनी प्रीवियस डिटेल्स दिख जाएगी. फिर आपको 'Pay Online' पर क्लिक कर देना होगा.
यह भी पढे़ं: खाते में दो हजार रुपये आने से पहले अपना स्टेटस चेक कर लें किसान, आसान है तरीका
आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट के बाद आप रसीद डाउनलोड कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए आप अपने एमसीडी ऑफिस जा सकते या फिर आप बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं. वहां आपको प्रॉपर्टी टैक्स का फॉर्म भरना होगा और उसके बाद कैश चेक या फिर डिमांड ड्राफ्ट के जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: क्या दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है? जानें कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन