Holi Special Trains For MP: देश भर में 14 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. होली के त्योहार सब अपने घर वालों के साथ मनाना चाहते हैं. जो लोग इस त्यौहार के मौके पर अपने घरों से दूर कहीं काम के सिलसिले में रह रहे होते हैं. वह सब अपने घर अपने परिवार,दोस्तों के साथ होली मनाते हैं. इसके लिए बहुत से लोग पहले ही अपने घर जाने का बंदोबस्त कर लेते हैं. ज्यादातर लोग इश मौके पर ट्रेनों के जरिए जाना पसंद करते हैं.
कई बार होली पर सामान्य तौर पर ट्रेनों में लोगों को जगह नहीं मिलती है. इसी को देखते हुए रेलवे की ओर होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है. जो भारत के अलग-अलग राज्यों से चलाई जाती है. मध्य प्रदेश के लिए भी होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी है. अगर आप भी जाने वाले हैं होली पर मध्य प्रदेश तो पढ़ लें यह खबर.
होली पर एमपी जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें
होली का त्यौहार भारत के प्रमुख त्यौहारों में एक है. इस दिन सब मिलकर होली खेलना पसंद करते हैं. घर से दूर रह रहे लोग भी इस त्यौहार के लिए वापस घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक करवा कर रखते हैं. होली के मौके पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है. मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए होली के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: होली के मौके पर नहीं मिल रहा है ट्रेन का कंफर्म टिकट? अब इस तरीके से करें बुक
- ट्रेन नंबर 09117 उधना-सुबेदारगंज होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च से 27 जून 2025 तक 17 ट्रिप में चलेगी.
- ट्रेन नंबर 09118 सुबेदारगंज-उधना होली स्पेशल ट्रेन 28 जून 2025 तक 17 ट्रिप में चलेगी.
- ट्रेन नंबर 07701 काचीगुड़ा-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन 11 और 16 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 07702 मदार जंक्शन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 13 और 18 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 30 जून तक 18 ट्रिप में चलेगी.
- ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड होली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई तक 18 ट्रिप में चलेगी.
- ट्रेन नंबर 07709 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 और 19 मार्च 2025 को चलेगी.
यह भी पढ़ें: मसालों का बिजनेस करने के लिए कहां से मिलता है लाइसेंस? जान लीजिए अपने काम की बात
- ट्रेन नंबर 07710 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन 11 और 21 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 01661 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 12 और 15 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 13 और 16 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 01481 पुणे-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 10, 14 और 17 मार्च 2025 को चलेग.
- ट्रेन नंबर 01482 दानापुर-पुणे होली स्पेशल ट्रेन 12, 16 और 20 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02185 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02186 रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 01704 रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 16 मार्च 2025 को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 01703 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च 2025 को चलेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महज इतनी महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, BPL कार्ड धारकों की कुल संख्या जानकर पकड़ लेंगे माथा