Haryana Assembly Election: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि हरियाणा में एक अक्टूबर को चुनाव होंगे, वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से वोटर्स और वोटिंग को लेकर तमाम जानकारी भी दी गई. इस बार वोटिंग परसेंट को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से लोगों को एक बड़ी सुविधा भी दी जा रही है. जिसमें कहा गया है कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में ही पोलिंग स्टेशन लगाया जाएगा.
बिल्डिंग में बनेगा पोलिंग बूथ
गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को पोलिंग बूथ तक बुलाना चुनाव आयोग के लिए भी मुश्किल हो जाता था. दरअसल यहां लोग अपनी व्यस्त लाइफस्टाइल से वक्त निकालकर पोलिंग बूथ तक कम ही आ पाते थे. यही वजह थी कि यहां वोटिंग परसेंट कम होता था. लिहाजा अब इसका उपाय खोजते हुए चुनाव आयोग ने एक नया निर्णय लिया है. जिसमें कहा गया है कि मल्टी स्टोर बिल्डिंग में अब पोलिंग बूथ की सुविधा दी जाएगी. बता दें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हरियाणा के 7 जिले हैं, जहां विधानसभा की 29 सीटें हैं.
हरियाणा की इन सीटों पर चुनाव की तारीख
- सोनीपत- 1 अक्टूबर
- महेंद्रगढ़- 1 अक्टूबर
- रेवाड़ी- 1 अक्टूबर
- गुड़गांव- 1 अक्टूबर
- मेवात- 1 अक्टूबर
- पलवल- 1 अक्टूबर
- फरीदाबाद- 1 अक्टूबर
मतदान के परिणाम- 4 अक्टूबर को आएंगे
वर्तमान में क्या है राजनीतिक दलों की स्थिति?
बता दें हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इसमें फिलहाल भाजपा के पास 40, कांग्रेस के पास 31, जेजेपी के पास 10, आईएनएलडी के पास 1, हरियाणा लोकहित पार्टी के पास 1 और कुल 7 निर्दलीय विधायक हैं. वहीं 27 अगस्त को वोटिंग लिस्ट फाइनल हो जाएगी. ऐसे में नामांकन से पहले कोई भी मतदाता अपना नाम दर्ज करा सकता है. हरियाणा में मतदाताओं की बात करें तो प्रदेश में दो करोड़ एक हजार मतदाता हैं. गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत में सर्वाधिक पोलिंग बूथ होंगे. हरियाणा में विधानसभा की कुल सीटें 90 हैं. इसमें सामान्य के लिए 73 जबकि एसटी के लिए 17 सीटें हैं और एससी के लिए कोई सीटें नहीं है.
यह भी पढ़ें: ऐसा कौन सा राज्य है जहां विधानसभा की करीब 20 फीसदी सीटों पर कभी चुनाव हुए ही नहीं