आजकल ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने डिजिटल धोखाधड़ी को कंट्रोल करने के लिए अब तक कुल 1.4 लाख मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया है. वहीं लगभग 3.08 लाख सिम ब्लॉक की गई हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया है. सरकार ने लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इन नंबर और सिम को बंद किया है.


ऑनलाइन फ्रॉड पर चर्चा


हाल ही में हुई वित्तीय सेवा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा पर एक बैठक में API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) एकीकरण के जरिए वित्तीय साइबर धोखाधड़ी सूचना और प्रबंधन प्रणाली (सीएफसीएफआरएमएस) मंच पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों को शामिल करने और ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर चर्चा की गई है.


इस बैठक में पता चला कि अभी तक जिन लोगों ने गलत इंटेंशन से मैसेज भेजे हैं  उन 19,776 नंबरों को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि 10 फीसदी फ्रॉड बैंक खातों से जुड़ा है. वहीं 10 फीसदी एटीएम कार्ड से और 16 फीसदी दूसरी एक्टिविटी से जुड़े हैं.


फर्जी लिंक भी हुए ब्लॉक


इतना ही नहीं सरकार ने स्कैम में शामिल होने वाले करीब 3 लाख से ज्यादा सिम को ब्लॉक किया है. वहीं फ्रॉड को लेकर 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 50 हजार IMEI नंबर, 2194 URL और 592 फर्जी लिंक को भी ब्लॉक किया गया है. 


साइबर फ्रॉड करने वाले, कुछ ही घंटों में लोगों की लाखों की रकम लूट लेते हैं. इससे बचने के लिए सरकार कई अभियान चला रही है. वहीं अब धोखाधड़ी को रोकने के लिए उन मोबाइल नंबरों को भी ब्लॉक कर दिया गया है, जो धोखाधड़ी में शामिल थे.


स्कैम से बचाव


बता दें कि (सीएफसीएफआरएमएस) मंच को राष्ट्रीय साइबर अपराध सूचना पोर्टल (एनसीआरपी) के साथ जोड़ा जाएगा, ऐसा करने से बैंक को वित्तीय संस्थानों और पुलिस के बीच बेहतर संचार रहेंगे. ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम से बचने के लिए आप किसी भी अनजान नंबर से एसएमएस, ईमेल पर आने वाली लिंक पर क्लिक न करें, किसी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक डिटेल शेयर ना करें.


यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा की हो रही है शुरुआत, श्रद्धालु ये चीजें जरूर रखें अपने पास