Kisan Vikas Patra Benefits: सेविंग करना काफी ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि यही वो चीज है जो मुसीबत में आपके सबसे ज्यादा काम आती है. इसीलिए हर किसी से कहा जाता है कि वो किसी न किसी चीज में निवेश जरूर करे, ज्यादातर लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा लगातार निवेश में लगाते हैं. जिससे उन्हें कई सालों बाद पैसा कई गुना होकर मिल जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपका पैसा आपको दोगुना होकर मिलता है. 


पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
दरअसल ये कोई चिटफंड स्कीम नहीं है, बल्कि सरकार की बैकिंग वाली एक योजना है, जिसका लाभ कई लोग ले रहे हैं. ये स्कीम पोस्ट ऑफिस के खातों पर शुरू की गई थी. इस योजना का नाम किसान विकास पत्र (KVP) है. ये स्कीम एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है, जिसे लोगों के बीच लॉन्ग-टर्म निवेश और बचत को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है. 


मिलता है सुनिश्चित रिटर्न 
अगर आप किसी भी दूसरी बचत योजना में निवेश करने से डरते हैं या फिर रिस्क नहीं लेते हैं तो ये योजना आपके लिए सबसे बेहतर है. इस योजना में आपको सुनिश्चित रिटर्न मिलता है और कोई भी रिस्क नहीं होता. अब आप पोस्ट ऑफिस के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से भी किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं. इसमें आप न्यूनतम एक हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं. 


कैसे डबल होते हैं पैसे?
जब आप किसान विकास पत्र लेते हैं तो उस वक्त जो इंटरेस्ट रेट चल रहा हो, उसी के हिसाब से आपका टेन्योर डिसाइड किया जाता है. जिसमें देखा जाता है कि कितने समय बाद आपके पैसे की वैल्यू दोगुनी हो जाएगी. फिलहाल इंटरेस्ट रेट 7.5 परसेंट है, ऐसे में आपको 9 साल और सात महीने के लिए निवेश करना होगा. यानी इस समय के बाद आपको आपका पैसा डबल होकर मिल जाएगा. 


हर तिमाही पर इसका इंटरेस्ट रेट रिवाइज होता है, हालांकि आपने अगर पहले विकास पत्र लिया है तो आपके टेन्योर पर इसका कोई असर नहीं होगा. अगर आपको पहले ही पैसों की जरूरत पड़ती है तो दो साल 6 महीने के बाद आप प्रीमेच्योर विड्रॉल कर सकते हैं. हालांकि इसमें आपको फायदा कम मिलता है. 


(Disclaimer: एबीपी किसी भी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा है. किसी भी योजना में इनवेस्ट करने से पहले उसके बारे में जांच-पड़ताल जरूर कर लें.)


ये भी पढ़ें - Nazool Land: कितने साल के लिए मिलता है नजूल की जमीन का पट्टा, क्या बीच में भी रद्द हो सकती है लीज?