Gold Price: सोने की चमक पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ी है, अब एक बार फिर बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ वक्त में सोना इतना महंगा हो सकता है कि वो आम आदमी की पहुंच से भी दूर हो जाएगा. यही वजह है कि जिन लोगों ने सोने में निवेश किया है, उनके लिए नया साल अच्छा हो सकता है. साथ ही आप भी अगर निवेश करने की सोच रहे हैं तो यही वक्त सबसे सही है. क्योंकि सोने के दाम तेजी से आसमान की तरफ बढ़ रहे हैं. 


एक साल में तेजी से बढ़े दाम
फिलहाल सोना 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है, पिछले कुछ ही महीनों में सोने के दाम में दो से तीन हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है. वहीं अगर 2023 की शुरुआत की बात करें तो तब सोने की कीमत करीब 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थी. यानी एक साल में सोने ने करीब सात हजार रुपये की छलांग लगाई है. 


इस साल भी चमकेगा सोना
कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक सोने की कीमतें 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं. यानी अगर आप अभी सोने में निवेश करते हैं तो आपको फायदा होगा. हालांकि दूसरी तरफ सोने की तेजी से बढ़ती कीमतें उन लोगों को भी मायूस कर रही हैं, जिनकी पहुंच से ये दूर होता जा रहा है. आज सोने की एक छोटी से छोटी ज्वैलरी 50 हजार से कम में बनवाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में अगर दाम 70 हजार के पार पहुंच गए तो आम लोगों के लिए मुश्किल और बढ़ जाएगी.


इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में देखा गया है कि सोने के आभूषण खरीदने वालों में कमी आई है, वहीं सोने के सिक्के और ठोस सोना खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. यानी निवेश करने वाले लोग सोने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.