Passport Process:  किसी भी देश में रह रहे हैं नागरिक को उसे देश के जरूरी दस्तावेज अपने पास रखना जरूरी होते हैं. अगर किसी को देश से बाहर जाना है. तो ऐसे में सबसे जरूरी दस्तावेज होता है पासपोर्ट. भारत में पासपोर्ट बनवाना आसान काम नहीं है. आपको कई सारे दस्तावेज इसके लिए एकत्रित करने पड़ते हैं. आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना पड़ता है. उसके बाद भी समय लगता है. तब कहीं जाकर आपको पासपोर्ट मिलता है. भारत में पासपोर्ट बनवाने को लेकर कैसी है प्रक्रिया और किन दस्तावेजों की पड़ती है अप्लाई करते समय जरूरत. आइए जानते हैं. 


ऐसे करें आवेदन


भारत में पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए दो प्रक्रियाएं हैं एक ऑनलाइन एक ऑफलाइन. ऑनलाइन में आपको पासपोर्ट की प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करना होता है. जिसमें आपने अपनी सभी जानकारी भरनी होती है. सभी मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं. पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट पर जाकर आपको यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है.


ऑफलाइन प्रक्रिया की बात करें तो वहां भी आपको पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड करना होता है. उसे प्रिंट करवाना होता है उसके बाद उसे भरना होता है और फिर जरूरी सभी दस्तावेज उसमें संलग्न करने के बाद पासपोर्ट ऑफिस में जमा करने होते हैं. असुविधा से बचने के लिए ऑनलाइन सुविधा ज्यादा बेहतर है. 


इन दस्तावेजों का होना जरूरी


पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है. आपके पते का प्रमाण पत्र, आपकी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र, आपकी फोटो आईडी प्रूफ, आपका पासपोर्ट साइज फोटो. इसके साथ ही कुछ और डॉक्यूमेंट होते हैं सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स के तौर पर आपको साथ रखने होंगे. 


आपको एड्रेस प्रूफ देना होगा जो की पासपोर्ट के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. इसमें आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल, गैस कनेक्शन बिल, बैंक खाता या फिर रेंट एग्रीमेंट जैसे डॉक्यूमेंट दे सकते हैं. 


इसके साथ ही आपको अपना वाइट बैकग्राउंड के साथ फोटो देना होगा. एक फोटो आईडी प्रूफ जिसमें आधार कार्ड ,पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड कुछ भी हो सकता है. अगर आपके पास पहले से ही पासपोर्ट है और आप दूसरा अप्लाई कर रहे हैं तो आपको पुराना पासपोर्ट आवेदन के साथ जमा करना होगा.


यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले इस गलती के चलते हो जाते हैं फ्रॉड का शिकार, जान लें बचने के नियम