How To Get Permission For Hotel Or Shop Near Jewar Airport: क्या आप जेवर एयरपोर्ट के पास होटल या दुकान खोलना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो इसके लिए किससे इजाजत लेनी होगी? दरअसल पिछले दिनों यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ई-ऑक्शन प्रक्रिया की शुरुआत की. इस स्कीम के जरिए आवंटन में प्राप्त प्लॉट 90 वर्षों की लीज पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा. वहीं, ई-ऑक्शन के जरिए भूमि प्राप्त करने वाले होटल निर्माणकर्ताओं को प्रथम चरण के कार्यों को तीन वर्ष जबकि पूरी परियोजना को 5 वर्षों के भीतर पूरा करना होगा.
इन प्लॉट्स की ईएमडी वैल्यू कितनी तय की गई है?
बताते चलें कि 3400, 5000 व 10000 स्क्वॉयर मीटर क्षेत्रफल वाले इन प्लॉट्स की रिजर्व प्रीमियम प्राइस 20.10 से 62.06 करोड़ रुपए के बीच रखी गई है जबकि 2 से 6.3 करोड़ रुपए के बीच इन प्लॉट्स की ईएमडी वैल्यू तय की गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, जिन तीन प्रकार की प्लॉटिंग्स के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसका ब्रोशर यीडा की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. स्कीम ब्रोचर डाउनलोड की प्राइसिंग 50,000 रूपए प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी तय की गई है.
ये भी पढ़ें-
महिलाओं के लिए इस साल लॉन्च हुईं ये जबरदस्त योजनाएं, हर महीने मिल रहा फायदा
नेटवर्थ 15 करोड़ और मिनिमम टोटल टर्नओवर 30 करोड़...
वहीं, जिन आवेदनकर्ताओं को प्लॉट्स आवंटित किए जाएंगे उन्हें पोजेशन प्राप्त करने के लिए संबंधित प्लॉट केटेगरी की रिजर्व प्रीमियम प्राइस का 40 फीसदी देना होगा. जबकि बाकी बचे 60 फीसदी को 5 वर्षों में 10 इंस्टॉलमेंट्स के जरिए चुकाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
पीएफ से पैसा निकालने वालों को भी मिलती है रिटायर होने पर पेंशन? जान लीजिए नियम
साथ ही 3400 स्क्वेयर मीटर के प्लॉट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति या संस्था की मिनिमम नेटवर्थ 15 करोड़ होनी चाहिए. इसके अलावा पिछले तीन वर्षों व मौजूदा वर्ष के हिसाब से मिनिमम टोटल टर्नओवर 30 करोड़ रुपए होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
बीमा सखी योजना में कैसे होगा आवेदन, कब से मिलेंगे पैसे- जान लीजिए हर सवाल का जवाब