राजधानी दिल्ली में इन दिनों यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. 8 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे यमुना का पानी 205.10 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से बहुत थोड़ा ही कम है. इसका मतलब यह है कि अगर पानी में थोड़ी और बढ़ोतरी होती है, तो दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर सकता है और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. इससे पहले 204.50 मीटर के चेतावनी स्तर को भी पार कर लिया गया था, और तब से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
बताया जा रहा है कि यमुना के किनारे रहने वाले करीब 12,000 लोगों को अलर्ट किया जा चुका है और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा. कई जगहों से पानी छोड़ा जा चुका है, और इसे दिल्ली तक पहुंचने में 48 से 50 घंटे लगते हैं. इसका मतलब यह है कि अगले 1-2 दिन बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां काम करते हैं, तो आपको कुछ जरूरी हेल्पलाइन नंबर और जानकारी अपने पास रखनी चाहिए, जिससे आप मुसीबत के समय मदद पा सकें. तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली में बाढ़ आ गई तो मदद कहां से मिल सकती है.
दिल्ली में बाढ़ आ गई तो मदद कहां से मिल सकती है?
1. दिल्ली आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन: अगर आपको बाढ़ या किसी आपदा से जुड़ी जानकारी चाहिए या कहीं पर फंसे हैं, तो दिल्ली सरकार की आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन 1077 पर तुरंत कॉल करें. यह नंबर 24x7 काम करता है और तुरंत सहायता भेजने की कोशिश करता है.
2. दिल्ली जल बोर्ड हेल्पलाइन: अगर आपके इलाके में पानी भर गया है, सीवर ब्लॉक है या जलभराव की समस्या है, तो आप 1916 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत दर्ज करने पर आपको एक रेफरेंस नंबर SMS के जरिए मिलेगा, आप Google Play Store से Delhi Jal Board ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
3. पीडब्ल्यूडी कंट्रोल रूम: अगर कहीं सड़क पर पानी भर गया है या रास्ता बंद हो गया है, तो PWD कंट्रोल रूम को फोन करें. आप WhatsApp से भी जानकारी दे सकते हैं 8130188222, PWD तुरंत अपनी टीम भेजकर रास्ता क्लियर करने की कोशिश करता है.
4. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस: अगर आप बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो पहले ट्रैफिक की जानकारी जरूर लें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर पेज को फॉलो करें. वहां हर रूट की जानकारी, बंद सड़कों की अपडेट, और डायवर्जन की जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है.
5. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ मेट्रो रूट पर असर पड़ सकता है, DMRC अपने ट्विटर हैंडल पर यात्रियों को हर अपडेट देता है.
6. अन्य शिकायत नंबर: जब आपके इलाके में पानी भर जाए (जलभराव),सड़कें खराब हों या टूटी हुई हों,नालों में गंदगी या रुकावट हो, सीवर ओवरफ्लो जैसी समस्याएं हो रही हों तो सिर्फ एक नंबर 311 से आप NDMC, MCD, PWD, जल बोर्ड आदि विभागों को अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
बाढ़ से बचाव के लिए कुछ जरूरी उपाय
1. बच्चों और बुजुर्गों को घर पर ही रखें, जब तक जरूरी न हो, बाहर ना निकालें.
2. फोन में बैटरी फुल रखें, पावर बैंक साथ रखें.
3. अपने जरूरी डॉक्यूमेंट, दवाइयां और जरूरी सामान एक बैग में पैक करके तैयार रखें.
4. निचले इलाकों में रहने वाले लोग ऊंची जगह पर जाने की योजना पहले से बना लें.
5. अगर पानी घर में घुस रहा है, तो बिजली बंद कर दें और बिजली सप्लाई काट दें.
यह भी पढ़े: कैसे तय होता है किसी नदी का खतरे का निशान, कौन लगाता है यह मार्क?