Fake Paneer And Sweets Complaint: भारत में मिठाई खाने के बहुत से शौकीन हैं. कुछ भी अच्छा होता है. तो लोग तुरंत मुंह मीठा करने की बात करते हैं. अलग-अलग त्योहार पर भी भारत में खूब मिठाइयों का चलन होता है. फिर चाहे दिवाली हो, होली हो, रक्षाबंधन हो, भाई दूज हो या और कोई त्यौहार हो. इन मौकों पर लोग खूब मिठाइयां लेकर आते हैं. लेकिन आजकल मार्केट में मिलने वाली बहुत सी मिठाइयां आपकी सेहत के लिए हानिकारक होती हैं.
क्योंकि दुकानों पर बहुत नकली मिठाई बेची जा रही है. इसके अलावा भारत में पनीर की भी काफी खपत होती है. खासतौर पर वेजीटेरियन लोग हर स्पेशल सब्जी में पनीर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन पनीर भी सेहत से खिलवाड़ कर रहा है. क्योंकि मार्केट में नकली पनीर भी काफी बेचा जा रहा है. अगर आपको शक है कि आप जो पनीर या मिठाई लेकर आए हैं वह नकली है. तो आप यहां कर सकते हैं शिकायत. इस हेल्पलाइन पर करें कॉल.
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत
भारत में आप कहीं भी रहते हों आपने जो मिठाइयां खरीदी हैं या जो पनीर खरीदा है. वह आपको नकली लग रहा है. उसकी गुणवत्ता अगर खराब है. तो आप इसके लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी FSSAI में शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप FSSAI के टोल फ्री नंबर 1800-11-2100 पर काॅल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. ध्यान रहे सोमवार से शुक्रवार तक ही यह टोल फ्री नंबर चालू होता है. आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ECHS और CGHS कार्ड में क्या है अंतर, जानें किसमें क्या मिलता है फायदा
ऐप के जरिए कर सकते हैं शिकायत
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ओर से एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च की गई है. जिसका नाम है फूड सेफ्टी कनेक्ट एप (Food Safety Connect App) आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. और इसके जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पानी की एक बोतल से आग का गोला बन सकती है आपकी कार, भूलकर भी न करें ये गलती
वेबसाइट पर जाकर सकते हैं शिकायत
इसके अलावा आप FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट https://foscos.fssai.gov.in/consumergrievance/ पर जाकर के भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यहां आपको पहले बतौर कंज्यूमर रजिस्टर करना होगा. उसके बाद आप लॉगिन करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब चलती ट्रेन में भी निकाल सकते हैं कैश, इस ट्रेन के यात्रियों को मिलेगी ATM की सुविधा