लगभग हर नौकरी करने वाले का पीएफ खाता होता है और इसे लोग अपनी सेविंग्स का सबसे भरोसेमंद ऑप्शन मानते हैं. ये खाता न सिर्फ रिटायरमेंट के लिए काम आता है. बल्कि अचानक जरूरत पड़ने पर भी मदद करता है. अभी तक इसमें से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम करना पड़ता है और क्लेम अप्रूव होने के बाद अमाउंट खाते में आने में कई दिन लग जाते हैं. 

Continues below advertisement

इस वजह से कई बार इमरजेंसी में लोग परेशान हो जाते हैं. अब इस प्रोसेस को और आसान और फास्ट बनाने की तैयारी हो रही है. नियम बदलने के बाद पीएफ से पैसे निकालना पहले से काफी स्मूथ हो जाएगा और कर्मचारियों को जल्दी राहत मिल पाएगी.

मिनटों में खाते में पहुंचेंगे पीए के पैसे

देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए अब पीएफ खाता से निकासी करना आसान हो जाएगा. आपको बता दें इस साल बड़ा बदलाव आने वाला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ जल्द ही 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है. फिलहाल कर्मचारी अपने खाते से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम प्रोसेस करते हैं. लेकिन इसमें समय लग जाता है. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम उज्ज्वला योजना में इन महिलाओं को मिलता है फ्री गैस सिलेंडर, आवेदन के लिए ये डाॅक्यूमेंट जरूरी

अब नई सुविधा के बाद आप यूपीआई और एटीएम के जरिए मिनटों में ही पैसा निकाल पाएंगे. इससे करीब 8 करोड़ खाताधारकों को सीधा फायदा होगा. न सिर्फ विड्रॉल बल्कि डिटेल अपडेट करना और क्लेम प्रोसेस भी पहले से कहीं ज्यादा तेज हो जाएगी.

एटीएम और यूपीआई से काम होगा आसान

ईपीएफओ 3.0 के आने के साथ कर्मचारियों के लिए पीएफ निकासी बहुत सरल हो जाएगा. इसमें कर्मचारी अपने यूएएन नंबर को आधार से लिंक करने के बाद एटीएम से सीधे पैसे निकाल पाएंगे. इसके लिए ईपीएफओ की तरफ से अलग एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा. जिसे EPFO विदड्रॉअल कार्ड कहा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: EPFO जल्द करने वाला है बड़े बदलाव, UPI और ATM से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा

यह कार्ड बैंक एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा और पीएफ अकाउंट से सीधे जुड़ा होगा. यानी जैसे आप नार्मली एटीएम से पैसे निकालते हैं. वैसे ही इस कार्ड से भी आसानी से पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई यूपीआई से पैसा निकालना चाहे तो अपना यूपीआई अकाउंट पीएफ खाते से लिंक करके पैसे निकाल सकता है. 

यह भी पढ़ें: 200 रुपये में ये कंपनी देती है सबसे बेहतरीन डेटा प्लान, जानिए आपके लिए क्या है बेस्ट?