Emergency Fund: अक्सर लोग अपने पास कुछ पैसे जोड़ कर रखते हैं. जिनमें इलाज के लिए, बच्चों की पढ़ाई के लिए और खर्च जो छोटे-मोटे खर्चे जिंदगी में होते हैं. उनके लिए लोग फंड तैयार करके चलते हैं. लेकिन जिंदगी में कई बार ऐसी परिस्थितियों आ जाती हैं. जहां आपको अचानक से ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाती है.

अचानक से आई इमरजेंसी के लिए अक्सर लोगों के पास इतना फंड नहीं होता है. इसीलिए कई बार परेशानी उठानी पड़ जाती हैं. सभी लोगों के पास एक इमरजेंसी फंड भी होना जरूरी है. जो मुश्किल वक्त में आपके काम आता है. चलिए आपको बताते हैं. किस तरह आप छोटी-छोटी बचत करके ही एक अच्छा इमरजेंसी फंड तैयार कर सकते हैं. 

इस तरह तैयार करें इमरजेंसी फंड

एक्सपर्ट्स की माने तो किसी को भी अपने जिंदगी के 6 महीने के खर्चे तक के रुपए इमरजेंसी फंड में रखना चाहिए. ताकि अचानक से इमरजेंसी आने पर आपको परेशानी का सामना न करना पड़े आपका काम चलता रहे. महीने में अक्सर बहुत से खर्च हमारे सामने आ जाते हैं.

जिनके लिए हम अलग से पैसे निकाल कर रखते हैं. आप इन खर्चों के बाद आपके पास जो पैसे बचते हैं. उसे आप इमरजेंसी फंड में निवेश कर दें. इसके अलावा आप चाहे तो सैलरी में से एक निश्चित हिस्सा तय करके हर महीने इमरजेंसी फंड में डालते रहें. फालतू खर्चों में कुछ कटौती करके भी इमरजेंसी फंड में जमा करते रहें

यह भी पढ़ें: जंग के बीच साइबर अटैक कर रहे पाकिस्तानी हैकर्स, जानें इससे बचने का तरीका

ऐसे बढ़ाते रहें फंड

कई बार ऐसा होता है जब आपके पास अचानक से बहुत सारे पैसे आ जाते हैं. जैसे आपको कोई बोनस मिल जाता है या टैक्स रिफंड मिल जाता है. इस तरह के अमाउंट को आप सीधा इमरजेंसी फंड में जमा कर सकते हैं. ताकि अगर किसी महीने आपके पास इमरजेंसी फंड में जमा करने के लिए पैसे नहीं होते तो आपका इमरजेंसी फंड प्रभावित नहीं होता और वह लगातार बढ़ता रहता है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के हमले में मारे गए क्या तब भी मिलती है बीमा की रकम? जान लीजिए नियम

इन जगहों पर कर सकते हैं निवेश

इमरजेंसी फंड के तौर पर आप म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं. आप एफडी भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी सेविंग स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि पैसे ऐसी जगह लगाए गए हो जहां जरूरत पड़ने पर तुरंत वापस निकाले जा सकें.

यह भी पढ़ें: घर की रजिस्ट्री में पत्नी का नाम डालने से कर सकते हैं लाखों की बचत, नहीं जानते होंगे यह बात