Dog Bite Prevention: पिछले कुछ सालों से आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, आए दिन देशभर से ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें कुत्ते किसी को अपना शिकार बनाते हैं. खासतौर पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कुत्ते के काटने का शिकार होते हैं. कुत्ते के काटने के बाद अक्सर लोगों को लगता है कि वो तुरंत रेबीज का इंजेक्शन लगवा लेंगे तो उन्हें खतरा नहीं होगा, हालांकि ऐसा नहीं है. कई ऐसे मामले भी देखे गए हैं, जहां रेबीज का इंजेक्शन लेने के बावजूद लोगों की रेबीज से दर्दनाक मौत हुई है. ऐसे में आपको तुरंत कुछ ऐसी चीजें जरूर करनी चाहिए, जिनसे रेबीज का खतरा टल सकता है. 


तुरंत करें ये काम
सबसे पहले तो कुत्तों से दूर रहें और अगर कोई कुत्ता काटने के लिए आ रहा है तो घबराएं नहीं. अगर आप डरने लगेंगे तो कुत्ता हावी हो जाएगा, ऐसे में शोर मचाएं और उसके सामने खड़े रहें. कोशिश करें कि वो आपके शरीर से दूर रहे. अगर किसी तरह कुत्ता आपको काट लेता है तो तुरंत किसी से पानी लें और घाव को अच्छी तरह से धो लें. अगर आप घर के पास हैं तो घर पर जाकर साबुन से अच्छी तरह घाव को धोएं. इससे रेबीज फैलने का खतरा काफी कम हो जाता है. इसके बाद आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और खुद को रेबीज का इंजेक्शन लगवाएं. 


इन बातों का भी रखें खयाल
इस बात का जरूर खयाल रखें कि अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को कुत्ते ने काटा है तो 24 घंटे के भीतर रेबीज का इंजेक्शन जरूर लगवा दें. अगर मुमकिन हो तो बिल्कुल भी इंतजार न करें और तुरंत हॉस्पिटल जाकर सबसे पहले ये काम करें. इसके बाद दूसरे और तीसरे इंजेक्शन को भी वक्त पर लगाना जरूरी होता है. क्योंकि एक बार रेबीज अगर शरीर में फैल गया तो इसका इलाज मुमकिन नहीं है. रेबीज ऐसी बीमारी है, जिससे काफी जल्दी और दर्दनाक मौत होती है. 


ये भी पढ़ें - गैस सिलेंडर और उसके पाइप की भी होती है एक्सपायरी डेट, आज ही कर लें चेक