DMRC Rules: दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है और आज राजधानी के हर कोने में मेट्रो पहुंच चुकी है. मेट्रो का सफर आरामदायक होने के चलते रोजाना लाखों लोग इससे सफर करते हैं और बिना ट्रैफिक से अपने दफ्तर पहुंच जाते हैं. हालांकि मेट्रो पिछले कुछ दिनों से रील बनाने का अड्डा भी बन चुकी है. हर हफ्ते एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल रहता है, जिसमें कुछ लोग मेट्रो में डांस कर रहे होते हैं या फिर वायरल होने के लिए कोई अजीब हरकतें करते हैं. आज हम आपको मेट्रो में रील बनाने को लेकर बने नियम के बारे में बता रहे हैं. ऐसा करने पर आपको पुलिस के हवाले भी किया जा सकता है. 


मेट्रो में रील बनाने पर बैन
दिल्ली मेट्रो में रील बनाने और कई अश्लील हरकतें करने के वीडियो सामने आए, जिसके बाद मेट्रो में लगातार चौकसी बढ़ा दी गई है और ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है. दिल्ली मेट्रो में रील बनाने पर आपसे 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है, अगर आप अश्लील हरकतें या फिर लोगों को परेशान कर रहे हैं तो आपको पुलिस के हवाले भी किया जा सकता है. यानी रील बनाने को लेकर आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. 


जाना पड़ सकता है जेल
दिल्ली मेट्रो की तरफ से कई बार ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी जाती है. रील बनाने वाले के खिलाफ धारा 59 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. दिल्ली मेट्रो ऐसे लोगों को कहती है कि वो उनके लिए पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं. हालांकि ये मामला सिर्फ दिल्ली का नहीं है, देश के कई शहरों में मेट्रो ट्रेन चल रही है और युवा इनमें रील बना रहे हैं. इनमें से ज्यादातर रील्स ऐसी हैं, जो काफी वायरल होती हैं. इसी को देखते हुए पुलिस और मेट्रो कर्मचारी लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रहे हैं. अब अगर आप या आपका कोई दोस्त भी मेट्रो में ऐसे ही वीडियो शूट करता है तो उसे सावधान कर दें, क्योंकि ये रील उसे सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकती है.


ये भी पढ़ें - पुलिस फोन करके थाने बुलाए तो पहले जरूर कर लें ये काम, जानें अपना कानूनी अधिकार