Diwali Chhath Train Booking: अगले महीने दिवाली और छठ का बड़ा त्योहार आने वाला है. ऐसे मौके पर जो लोग अपने घरों से दूर रहते हैं. वह परिवार संग त्योहार मनाने के लिए वापसी की तैयारी करते हैं. ज्यादातर लोग इसके लिए ट्रेनों का सहारा लेते हैं क्योंकि यह किफायती और सुविधाजनक विकल्प है. लेकिन इस बार भीड़ इतनी ज्यादा है कि सामान्य ट्रेनों की लगभग सभी सीटें पहले से ही फुल हो चुकी हैं. 

Continues below advertisement

टिकट मिलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है और ज्यादातर यात्री वेटिंग लिस्ट में फंसे नजर आ रहे हैं. अगर आप भी टिकट न मिलने से परेशान हैं तो घबराइए मत. आपके पास अभी भी कुछ ऑप्शन मौजूद हैं. कुछ खास ट्रेनों और बुकिंग तरीकों से आप दिवाली और छठ पर अपने घर पहुंच सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

रेलवे चलाएगा हजारों स्पेशल ट्रेनें

त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए रेलवे हर साल दिवाली और छठ के दौरान हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इस बार भी अलग-अलग रूट्स पर ऐसी कई ट्रेनों की तैयारी की जा रही है. इन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे और यात्रियों को नई बुकिंग के मौके दिए जाएंगे. अच्छी बात यह है कि स्पेशल ट्रेनों में आमतौर पर खाली सीटें मिल जाती हैं.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: UPS या NPS, रिटायरमेंट के बाद किसके लिए कौन सी स्कीम है बेहतर?

क्योंकि उनकी घोषणा बाद में होती है और लोग पहले से बुक नहीं कर पाते. हालांकि अभी रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन जल्द ही इनकी जानकारी सामने आ जाएगी. अगर आप समय पर अपडेट देखते रहेंगे और टिकट बुक करेंगे तो आपको दिवाली और छठ दोनों के लिए सफर का बेहतर ऑप्शन मिल सकता है.

तत्काल सुविधा का करें इस्तेमाल

अगर आपको अचानक सफर करना है और पहले से टिकट नहीं मिला. तो तत्काल स्कीम आपके काम आ सकती है. इसके तहत आप सफर से एक दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि ध्यान रखें कि तत्काल बुकिंग में टिकट मिलने की गारंटी नहीं होती. मांग ज्यादा और सीटें कम होने के कारण कई बार बुकिंग के बावजूद वेटिंग रह जाता है. इसलिए बेहतर यही है कि कोशिश करें आप अपनी टिकट समय रहते पहले से बुक कर लें. 

यह भी पढ़ें: अधिकारी नहीं सुन रहे आपकी बात तो सीएम नीतीश को सीधे कर सकते हैं शिकायत, ये है उनका नंबर

अगर आप चूक जाते हैं. तो तत्काल योजना एक बैकअप के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है. इसमें आप सभी ट्रेनों में बुकिंग आजमा सकते हैं. सही समय पर लॉगिन करके और तेजी से टिकट बुक करने पर आपके लिए कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बनी रहती है. 

यह भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि में आ गया बड़ा अपडेट, नहीं किया ये काम तो खाते में नहीं आएगा पैसा