Delhi Women Free Travel In Bus Digital Card: दिल्ली में एक लंबे अरसे के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. 27 साल बाद भाजपा का मुख्यमंत्री दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुआ है. सरकार बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की ओर से चलाई जा रही कुछ स्कीम में बदलाव किया है. उनमें महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली फ्री बस स्कीम भी शामिल है.

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बस में फ्री सफर करने के लिए पिंक स्लिप की जगह एक डिजिटल कार्ड बनवाना होगा. डिजिटल कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरी प्रोसेस.

यह दस्तावेज होगा जरूरी

दिल्ली-एनसीआर में डीटीसी बसों से सफर करने वाली महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा मिलती है. साल 2019 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए यह सुविधा शुरू की थी. तब महिलाओं को फ्री सफर करने के लिए पिंक टिकट लेनी होती थी. लेकिन अब इसे लेकर नियम बदलने जा रहा है. दिल्ली सरकार अब फ्री में सफर करने के लिए डिजिटल कार्ड लांच करने जा रही है.

 

यह भी पढ़ें: पीएम किसान निधि से अलग किसानों को हर साल मिलेंगे 30000 रुपये, जानें किस योजना में होगा यह फायदा?

लेकिन महिलाओं को डिजिटल कार्ड बनवाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. बिना इन डॉक्यूमेंट के डिजिटल कार्ड नहीं बन पाएगा. आपको बता दें बस में फ्री सफर की सुविधा सिर्फ दिल्ली की महिलाओं के लिए है. यानी अगर आप यह कार्ड बनवाना चाहती हैं. तो आपके पास दिल्ली के पते का आधार कार्ड होना जरूरी है. आधार कार्ड के अलावा अगर आपके पास दिल्ली का वोटर कार्ड भी होता है तब भी आप यह डिजिटल कार्ड बनवा सकेंगी. 

यह भी पढ़ें: आप भी घर ला रहे पाम ऑयल की मिलावट वाला सरसों का तेल? इन तरीकों से कर सकते हैं चेक

इस तारीख से शुरू हो सकते हैं कार्ड बनना

दिल्ली में बसों में फ्री सफर करने के लिए पिंक स्लिप की सुविधा बंद हो जाएगी. इसके लिए डिजिटल कार्ड अनिवार्य हो जाएगा. दिल्ली सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल से सरकार डिजिटल कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. सरकार इस प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर सकती है. ताकि किसी महिला के पास दो कार्ड न पहुंच पाएं. इसके लिए क्या नियम तय होंगे फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: आधार रखने की झंझट हुई खत्म, जानें कैसे काम करेगा नया QR कोड सिस्टम