भूकंप के झटकों के बाद देश की राजधानी दिल्ली के लोगों में दहशत का माहौल है. सुबह-सुबह महसूस हुए भूकंप के झटकों से हर कोई डरा हुआ है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लोगों का डर कम करने की कोशिश की है और लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली पुलिस ने क्या कहा है?

दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट किया. इससे लिखा है, 'हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली वालों आप सभी सुरक्षित हैं. अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो आप डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं.' इसके बाद Earthquake को हैशटैग भी किया गया. दिल्ली पुलिस का मकसद भूकंप से डरे हुए लोगों की मदद करना है.

 

 

दिल्ली में कब महसूस हुए भूकंप के झटके?

गौरतलब है कि दिल्ली में सुबह 5:36 बजे भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र धौलाकुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक था. इसकी वजह से मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल, मथुरा और आगरा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैसे तो भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन इसका केंद्र दिल्ली होने की वजह से भूकंप के झटके काफी तेज महसूस हुए.

 

यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को ऐसे कहा थैंक्यू

दिल्ली पुलिस ने भूकंप के झटके महसूस होने के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया तो काफी यूजर्स ने उन्हें धन्यवाद कहा. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने ट्विटर पर ही अपनी शिकायत भी दर्ज करा दी. नरेश बंसल नाम के एक यूजर ने लिखा कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद स्ट्रीट लाइट बंद हो गई. वहीं, हरेंद्र कुमार और मोनू नाम के यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा कि बहुत-बहुत आभार दिल्ली पुलिस. इसी तरह आप ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: It was jabardast wala... भूकंप के झटके से टूटी दिल्ली-एनसीआर वालों की नींद, यूजर्स ने किए डराने वाले कमेंट्स