Delhi Government Scheme For Disabled Persons: देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती हैं. अब दिल्ली सरकार ने राजधानी में रहने वाले दिव्यांग नागरिकों और उनके परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नई योजना की घोषणा करते हुए कहा कि दिव्यांगों की देखभाल करने वाले परिजनों को हर महीने 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Continues below advertisement

उनका कहना है कि दिव्यांग लोग और उनके परिवार अक्सर आर्थिक और सामाजिक मुश्किलों से गुजरते हैं. ऐसे में यह योजना उन्हें आर्थिक सहारा देने के साथ-साथ सम्मान और सुरक्षा की भावना भी देगी. जान लीजिए योजना में लाभ लेने के लिए क्या करना होगा. 

दिव्यांग व्यक्ति को करना होगा यह काम 

इस योजना के तहत सरकार ने साफ किया है कि 6000 रुपये की राशि सीधे दिव्यांग व्यक्ति को नहीं दी जाएगी. यानी उन्हें किसी देखभाल करने वाले की जानकारी देनी होगी. क्योंकि उनकी देखभाल करने वाले परिवार के सदस्य या फिर नियुक्त व्यक्ति को ur यह राशी दी जाएगी. यह पैसा हर महीने सीधे उस लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. योजना का मकसद केवल आर्थिक मदद देना नहीं है. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में माफ होने जा रहे ई-चालान, लेकिन इन लोगों को अभी भी नहीं मिलेगी कोई छूट

बल्कि दिव्यांग नागरिकों और उनके परिजनों को सम्मान और सुरक्षा की भावना से जोड़ना है. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस राशि का उपयोग परिवार की जरूरी जरूरतों और दिव्यांग की देखभाल से जुड़े कामों में ही होना चाहिए. इससे परिवार पर आर्थिक बोझ हल्का होगा और दिव्यांग को बेहतर देखभाल मिल सकेगी. 

पहले मिलते थे महज इतने रुपये 

अब तक दिल्ली सरकार दिव्यांग नागरिकों और उनकी देखभाल करने वाले परिजनों को हर महीने 2500 रुपये की पेंशन या सहायता राशि देती थी. लेकिन लगातार बढ़ती महंगाई और जीवन-यापन की मुश्किलों को देखते हुए सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है. नई योजना के तहत अब 6000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. यानी कुल 3500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 

यह भी पढ़ें: नवरात्र से पहले मजदूरों को 5000 रुपये देगी बिहार सरकार, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह कदम सिर्फ आर्थिक मदद भर नहीं है. बल्कि सरकार अपने दिव्यांग नागरिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है. उनका कहना है कि कोई भी परिवार केवल इस वजह से परेशान न हो कि उसमें दिव्यांग सदस्य है. 

यह भी पढ़ें: अगर करवा रखा है ये काम तो टिकट बुक करने के लिए रेलवे देगा एक्स्ट्रा 15 मिनट, जान लें नया नियम